अंतर्राष्ट्रीय
सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने आज सागर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रेलवे विभाग PWD और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सांसद ने बताया कि सागर रेलवे स्टेशन को केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है जिसके तहत यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे लिफ्ट एस्केलेटर वेटिंग एरिया और अन्य आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा।