Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Jul-2025

उपयंत्री और रोजगार सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार ससुर को फसाने दामाद ने चली चाल हत्या कर ससुराल के पास फेका शव दामाद ने सास औऱ साली को पीटा लाखों की सामग्री सहित 6 जुआरी गिरफ्तार सोना-चांदी और नकदी के साथ चोर धराए चार अलग अलग स्थानों में की थी चोरी शुक्रवार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर की टीम ने चौरई में जनपद पंचायत के उपयंत्री नीरज डेहरिया और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपियों ने ग्राम पंचायत खिरखिरी की सरपंच आरती वर्मा से निर्माण कार्यों के निरीक्षण व प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में 65 हजार रुपये की रिश्वत माँगी थी। शिकायतकर्ता लालजी सोलंकी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ट्रैप दल ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर रिश्वत राशि जप्त की और आगे की जांच प्रारंभ की। थाना कुंडीपुरा क्षेत्र के ग्राम इसरा उमरिया में 28 जून को मिले अज्ञात शव की गुत्थी का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को किया । मृतक की पहचान मनीराम जमोरे (55) निवासी ग्राम आमटा टोला के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि आरोपी मंगल सिंह ने कच्ची शराब पीने के दौरान हुए विवाद में लकड़ी से वार कर मनीराम की हत्या की और शव को अपने ससुराल के पास फेंक दिया ताकि ससुर को फंसाया जा सके। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी मोबाइल और बाइक भी जब्त की है। अमरवाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटनिया में आर्मी के एक जवान द्वारा बिना पूर्व सूचना के दूसरी शादी कर लेने के बाद विवाद गहरा गया। पहली पत्नी के परिजनों ने जब इस मामले की शिकायत जवान के विभाग में की तो वह समझाइश देने ससुराल पहुंचा लेकिन विवाद बढ़ गया। बात न बनने पर जवान ने साली और सास से मारपीट कर दी। मारपीट में सास गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने सिंगोड़ी चौकी में आरोपी जवान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एएसपी आयुष गुप्ता और एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट के निर्देशन में थाना चांदामेटा पुलिस ने बड़कुही के मसानगंज वार्ड नं. 03 में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल 23210 रुपये नगद पांच मोबाइल फोन दो स्कूटियां बरामद किए गए। जप्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 1.73 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। बुधवारी बाजार क्षेत्र में 70 वर्षों बाद हुई चोरी की वारदात को कोतवाली पुलिस ने महज 10 दिनों में सुलझा लिया। चार अलग-अलग स्थानों पर हुई नकबजनी की घटनाओं में शामिल दो शातिर चोर शुभम उर्फ शिब्बू राजपूत और अनुज उर्फ छुटकी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों से सोने-चांदी के आभूषण चांदी की मूर्ति बर्तन और नकदी सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी पूर्व में भी लूट और चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। शहर महिला कांग्रेस की मासिक बैठक राजीव कांग्रेस भवन में शुक्रवार को हुई। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा कर अगामी समय में आंदोलन व धरना प्रदर्शन की रणनीति बनाई। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा यादव के द्वारा शहर महिला कांग्रेस में नई नियुक्त्यिां भी की।कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर साधना जांघेला व गीता पाठक नियुक्त की गई है। शहर उपाध्यक्ष याश्मीन कुरैशी साक्षी चौबे श्वेता खंडेलवाल व ज्योति डेहरिया को मनोनीत किया गया । बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। हरदा में हीरा खरीद धोखाधड़ी और उसके बाद पुलिस की कथित बर्बर कार्रवाई को लेकर राजपूत समाज ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मांग की गई है कि पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच कराई जाए और जब तक जांच पूरी न हो तब तक हरदा के एसपी कलेक्टर और संबंधित थाना प्रभारी को दायित्वों से हटाया जाए। करणी सेना के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर पर हुए कथित हमले छात्रावासों में लाठीचार्ज और निर्दोषों पर झूठे केस दर्ज करने जैसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई है। समाज के लोगों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है। सिवनी रोड स्थित रामेश्वर धाम में शुक्रवार को सांसद बंटी साहू द्वारा मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छिंदवाड़ा व पांढुर्णा के भाजपा नेता कार्यकर्ता व खंडवा पदयात्रा में शामिल सहयोगी उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और संगठन मंत्री संतोष पारिख भी पहुंचे। श्रावण मास के अवसर पर सुंदरकांड पाठ और भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। समारोह में नगर निगम व पालिका कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए शहर के वार्ड क्रमांक 30 के नागरिकों ने नगर निगम द्वारा की गई टैक्स वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। रहवासियों ने बताया कि क्षेत्र में न तो कचरा गाड़ी समय पर आती है और न ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त है। पहले वार्षिक ₹120 टैक्स लिया जाता था जिसे अब सीधे ₹1200 कर दिया गया है। क्षेत्रवासियों ने इसे अन्यायपूर्ण बताते हुए विरोध जताया ।एवं कहा कि लोगों में टैक्स बढ़ोतरी को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से टैक्स कम करने और सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की है। शहर के सूर्योदय धाम में निर्माणाधीन 12वें स्वर्ण पाषाण जिनालय में गुरुवार को 108 श्री महासागर जी महाराज के सानिध्य में शांतिनाथ आदिनाथ एवं पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमाएं प्रथम तल के तीन गर्भगृहों में विराजमान की गईं। यह जिनालय आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से बन रहा है। राजस्थान के कारीगरों द्वारा पीले पाषाण से निर्मित इस मंदिर में पंचबालयति और चौबीसी भगवान की प्रतिमाएं स्थापित होंगी। आयोजन में सकल जैन समाज व वरिष्ठजन उपस्थित रहे।