Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Jul-2025

तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने खोला मोर्चा स्वच्छता रैंकिंग में छिंदवाड़ा ने प्रदेश में पाया 25 वॉ स्थान जान जोखिम में डाल नदी पार कर स्कूल जाते है मासूम एनसीसी भर्ती में दिखा छात्रों का जोश देशसेवा का लिया संकल्प छात्रों को आपदा से निपटने के सिखाए गुर तहसील न्यायालय में गुरुवार को उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब तहसीलदार राजेश मरावी द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार भारद्वाज के साथ अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया। अधिवक्ता का आरोप है कि वे एक आवेदन प्रस्तुत करने गए थे लेकिन तहसीलदार ने पहले आवेदन लेने से इनकार किया और फिर चिल्लाते हुए उन्हें बाहर निकलने को कहा। साथ ही चपरासी को बुलाकर न्यायालय कक्ष से बाहर निकालने का भी प्रयास किया गया। अधिवक्ता भारद्वाज ने जिला बार अध्यक्ष को शिकायत देकर इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। स्वच्छ सर्वेक्षण २०२४ की रैकिंग जारी कर दी है। नगर निगम ने मेहनत व नवाचार करते हुए कुछ पायदान की छलांग अवश्य लगाई है लेकिन इस बार भी परिणामा उम्मीदों के अनुरूप नहंी मिल पाए है। स्वच्छ सर्वेक्षण २०२३ में जहां छिंदवाड़ा ५५वें स्थान पर था वहीं इस बार निगम की मेहनत व नवाचार के चलते छिंदवाड़ा देश में २५वें स्थान पर रहा है। लेकिन प्रदेश की सूची में छिंदवाड़ा इस बार फिर पिछड़ गया है।१ से तीन लाख वाली जनसंख्या में शहर को इस बार २३वां स्थान प्राप्त हुआ है । जबकि पिछले बार छिंदवाड़ा १८वें स्थान पर था। वहीं अगर हम बार स्टार रैकिंग की करे तो इस बार छिंदवाड़ा को तीन स्टार प्राप्त हुए है। मोहखेड़ विकासखंड की ग्राम पंचायत ग्वारा के आदिवासी बहुल झीलढाना गांव में आज भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गांव में अब तक नदी पर पुल नहीं बन पाया जिससे बारिश के दिनों में ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ता है। स्कूली बच्चे उफनती नदी पार कर गुलसी गांव के स्कूल पहुंचते हैं जिससे उनके जीवन और शिक्षा दोनों पर खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने कई बार पुल निर्माण की मांग की लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बारिश के समय यह इलाका टापू में तब्दील हो जाता है और ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गुरुवार को एमएलबी स्कूल में एनसीसी भर्ती प्रक्रिया का आयोजन कमान अधिकारी कर्नल थॉमस वूमेन के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कर्नल वूमेन ने विद्यार्थियों से संवाद कर देश सेवा के महत्व और एनसीसी के मूल मंत्र एकता और अनुशासन पर प्रकाश डाला। भर्ती प्रक्रिया पुलिस ग्राउंड में एनसीसी ऑफिसर नीतू कालभोर पीआई स्टाफ एस. चौहान व अमर प्रधान की उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखने योग्य रहा। शा.उ.मा. विद्यालय झिलमिली में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सिविल डिफेंस के मास्टर ट्रेनर श्यामल राव ने बाढ़ सर्पदंश और आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय छात्र-छात्राओं को बताए। पेंच नदी के समीप होने के कारण संभावित बाढ़ से पहले दौरान और बाद की तैयारी पर विशेष जानकारी दी गई। सर्पदंश की स्थिति में प्राथमिक उपचार की जानकारी के साथ गैर विषैले और विषैले सांपों में फर्क समझाया गया। कार्यक्रम में एसडीईआरएफ व सिविल डिफेंस की टीमों समेत शिक्षकों का सहयोग रहा। पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय के निर्देशन में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत जिले भर के स्कूल-कॉलेजों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को शॉर्ट फिल्म पीपीटी और ई-शपथ के माध्यम से नशे के दुष्परिणाम बताए गए। कुंडीपुरा परासिया अमरवाड़ा समेत विभिन्न थानों की टीमों ने स्थानीय स्कूलों में पहुंचकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई और पंपलेट वितरित किए। मोहखेड तहसील के समस्त कोटवारों ने प्रदेश कोटवार संघ के आवाहन पर अपनी ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार मीना दशरिया को ज्ञापन सौंपा।गुरूवार को सभी कोटवार एकत्रित होकर तहसील कार्यालय पहुंचे और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया। जिस ज्ञापन में लेख किया गया है की शासन द्वारा जो वर्दी मुहैया कराई जा रही है वह घटिया किस्म की है उन्हें वर्दी न देकर राशि को उनके खाते में भेजा जाए। एडीएम अंकिता त्रिपाठी की नई पहल के तहत शादी के बाद नए जोड़े अब कलेक्ट्रेट परिसर में पेड़ लगाएंगे। यह कदम पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति को सुरक्षित रखने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। एडीएम कोर्ट में शादी करने वाले दंपतियों को अब पेड़ लगाना अनिवार्य होगा। इस पहल से समाज में एक नई दिशा भी मिलेगी बल्कि शादियों को यादगार बनाने का एक नया तरीका भी जुड़ा है। कांग्रेस के युवा नेता और रोहना के सरपंच जय सक्सेना ने गुरुवार को अपना जन्मदिन मनाया। रोहना स्थित उनके आवास पर सुबह से ही कांग्रेस नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ उनके समर्थन मौजूद रहे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगाप्रसाद तिवारी जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे पांढुर्णा विधायक निलेश उइके निगम अध्यक्ष सेानू मागो मनीष पांडेय सहित जिले भर के काग्रेस पदाधिकारी कायकर्ता उन्हें बधाई देने पहुंचे। इस दौरान पूर्व मंत्री उनके पिता दीपक सक्सेना भी मौजूद रहे। युवा नेता ने सभी की शुभकामनाएं और बधाईयां स्वीकारी और सबका धन्यवाद माना। दिन भर उन्हें बधाई देने के लिए लोग उनके निवास स्थान पर पहुंचते रहे। छिंदवाड़ा विकासखंड की शालेय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ गुरुवार को भारत भारती विद्यालय में नेटबॉल मुकाबलों के साथ हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला व बीईओ अशरफ अली सहित अनेक अतिथियों की उपस्थिति में खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई गई। चयन समिति द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर के लिए किया गया। इनरव्हील क्लब ने अपनी विशेष परियोजना के तहत गत दिवस औद्योगिक क्षेत्र में पौधरोपण किया। अध्यक्ष श्वेता घई के मार्गदर्शन में गुरुवार को दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ। इसमें श्रीमती रेखा सिंह और श्रीमती मयूरी निकम की विशेष उपस्थित रहीं। दोनों अतिथियों ने क्लब के सदस्यों के साथ पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।निगम में यह पौधे उपलब्ध कराए। क्लब की प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स चांदनी पाटनी पूजा खंडेलवाल एवं सीमा गुगनानी ने विशेष सहयोग दिया। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर वार्ड क्रमांक 02 स्थित शासकीय आईटीआई कैंपस में गुरुवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर निगम अमले द्वारा 100 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में सहायक यंत्री ब्रजेश पांडे सिटी मिशन मैनेजर उमेश पयासी सहित आईटीआई के छात्र व कर्मचारी मौजूद रहे। गुरैया रोड बजरंग नगर स्थित चमत्कारी दिव्य हनुमान धाम में मंदिर समिति के युवाओं द्वारा जिले की सुख-समृद्धि हेतु 108 अनवरत अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन लगभग तीन माह तक लगातार चलेगा। श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। युवाओं की धार्मिक आस्था और समर्पण से मंदिर में भक्ति का माहौल बना हुआ है