टॉयलेट की कमी पर सुप्रीम कोर्ट नाराज लुंगी-बनियान पहनकर पहुंचे विधायक टॉयलेट की कमी पर सुप्रीम कोर्ट नाराज देश की अदालतों में टॉयलेट जैसी बुनियादी सुविधा की हालत पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को कोर्ट ने नाराजगी जताई कि देश के 25 में से 20 हाईकोर्ट ने अब तक ये नहीं बताया कि उन्होंने टॉयलेट की सुविधा सुधारने के लिए क्या कदम उठाए हैं? लुंगी-बनियान पहनकर पहुंचे विधायक महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर बुधवार को एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। महाविकास आघाड़ी (MVA) के विधायकों ने ‘लुंगी-बनियान’ पहनकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा विधायक हॉस्टल की कैंटीन के कर्मचारी से मारपीट के खिलाफ किया गया। CM सबसे भ्रष्ट उनकी आंखों में डर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी असम दौर परे हैं। बुधवार को उन्होंने कामरूप जिले के छायगांव में रैली की। उन्होंने कहा- हिमंत बिस्वा सरमा खुद को असम का मुख्यमंत्री नहीं राजा समझते हैं।उन्होंने कहा- हिमंत बिस्व सरमा सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं।कुछ ही समय में कांग्रेस के बब्बर शेर उन्हें जेल पहुंचाएंगे। इसका डर उनकी आंखों में साफ दिख रहा है क्योंकि अब न मोदी और न ही शाह उन्हें बचा पाएंगे। AAP पर एक और घोटाले का आरोप दिल्ली की भाजपा सरकार ने बुधवार को पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर कोविड काल के दौरान एक और गंभीर घोटाला करने का आरोप लगाया। भाजपा ने बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर चलाई गई जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में कथित रूप से 145 करोड़ रुपए के घोटाले का दावा किया है। दावा- कैप्टन ने फ्यूल सप्लाई रोकी थी अहमदाबाद में 12 जून को क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान के दोनों पायलटों के बीच आखिरी बातचीत को लेकर नया दावा सामने आया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि विमान के कैप्टन सुमीत सभरवाल ने इंजनों में फ्यूल की सप्लाई रोकी थी। 3 लाख याबा टैबलेट बरामद असम के खेयरपुर इलाके में असम राइफल्स ने त्रिपुरा पुलिस के साथ मिलकर 30 करोड़ रूपए कीमत की 3 लाख याबा टैबलेट (ड्रग्स) बरामद कीं। अधिकारियों ने बताया कि एक ट्रक को जांच के लिए रोका गया था इसी दौरान याबा टैबलेट की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई। बिहार में बिजली गिरने से 20 की मौत बिहार के नालंदा जिले में कई निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति है। झारखंड से बारिश का पानी नदी में आने की वजह से फल्गु नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। राज्य के अलग-अलग जिलों में बुधवार को बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। अलास्का में 7.3 तीव्रता का भूकंप अमेरिकी राज्य अलास्का में गुरुवार तड़के करीब 2 बजे (भारतीय समयानुसार) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.3 रही। इसके बाद राज्य के तटवर्ती इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि कुछ घंटों बाद इसे वापस ले लिया गया। डिफेंस हेडक्वार्टर पर इजराइल की एयरस्ट्राइक इजराइल ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में सैन्य मुख्यालय पर हमला कर दिया। अल जजीरा के मुताबिक इजराइल ने हेडक्वार्टर पर 2 ड्रोन दागे हैं।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें लाइव शो के दौरान बमबारी होती दिख रही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि वह जगह मिलिट्री हेडक्वार्टर ही है।