Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
17-Jul-2025

एलन मस्क की कंपनी का AI फीचर विवादों में एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट ग्रोक में एक नया फीचर कंपेनियन्स लॉन्च किया है। इसमें दो एनिमेटेड कैरेक्टर्स शामिल हैं — एक फ्लर्टी जापानी एनिमे लड़की अनी और गुस्सैल रेड पांडा बैड रुडी। अनी यूजर्स से फ्लर्ट करती है और विवादास्पद व्यवहार करती है जबकि बैड रुडी गालियां देता है। इस फीचर की आलोचना होने लगी है फीचर फिलहाल iOS पर सॉफ्ट लॉन्च के रूप में उपलब्ध है। 🔷 शेयर बाजार में गिरावट का दौर हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर 82450 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 60 अंक की गिरावट के साथ 25160 के ऊपर बना हुआ है। IT और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में बिकवाली देखी गई है जबकि फार्मा रियल्टी और मेटल सेक्टर में थोड़ी तेजी दर्ज की गई। 🔷 टेक महिंद्रा का मुनाफा 34% बढ़ा आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 34% बढ़कर ₹1141 करोड़ हो गया है। कंपनी की टोटल इनकम ₹13570 करोड़ रही जो पिछले साल की तुलना में 3.19% अधिक है। टेक महिंद्रा का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹13351 करोड़ रहा और कंपनी ने ₹489 करोड़ टैक्स अदा किया। 🔷 RBI फिर घटा सकता है ब्याज दरें जून में रिटेल महंगाई सिर्फ 2.1% रही है जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। अब उम्मीद की जा रही है कि RBI अगस्त में रेपो रेट में और कटौती कर सकता है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि यदि GDP में सुस्ती दिखी तो दरें घटाई जा सकती हैं। जून में रेपो रेट 0.5% घटाकर 5.50% किया जा चुका है। 🔷 गूगल ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया फ्री AI सब्सक्रिप्शन गूगल ने भारतीय कॉलेज स्टूडेंट्स को एक साल का फ्री AI Pro Plan सब्सक्रिप्शन देने का ऐलान किया है। इसकी कीमत ₹19500 है। इसमें जेमिनी 2.5 Pro 2TB क्लाउड स्टोरेज और वीडियो टूल Veo 3 शामिल है। यह ऑफर 18 साल से ऊपर के स्टूडेंट्स के लिए है और 15 सितंबर 2025 तक वैध है।