1. सिद्धार्थ-कियारा की पैपराजी से अपील: तस्वीरें नहीं सिर्फ आशीर्वाद दें बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपने घर नन्ही बेटी के आगमन की खुशखबरी दी। इस मौके पर कपल ने मीडिया और पैपराजी से गुज़ारिश की है कि वे उनकी बेटी की तस्वीरें न लें बल्कि केवल आशीर्वाद दें। उन्होंने अपनी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है। बता दें कि कई अन्य सेलेब्स की तरह सिद्धार्थ और कियारा भी अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं। 2. 18 जुलाई का सिनेमाई धमाका: साउथ की 10 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी आज शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में साउथ की 10 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं जिससे बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश तय है। इनमें कोथापल्लीलो ओकाप्पुडु एक्का गेवी जेन्मा नटचथिरम जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा हिंदी सिनेमा की तरफ से अहान पांडे की सैयारा अनुपम खेर के निर्देशन में बनी तन्वी द ग्रेट और अमोल गुप्ते की मर्डराबाद भी बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही हैं। इस हफ्ते दर्शकों को भरपूर रोमांच इमोशन और ड्रामा एक साथ देखने को मिलेगा। 3. डेब्यू से पहले ही छाए अहान पांडे एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल चंकी पांडे के बेटे अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा आज रिलीज हो गई है। रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने 5 करोड़ रुपये से अधिक की एडवांस बुकिंग कर डाली है। यह आंकड़ा सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की किसी भी फिल्म से ज्यादा है। अहान की परफॉर्मेंस की तारीफ खुद सलमान खान भी कर चुके हैं। फिल्म को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है और ट्रेड एनालिस्ट इसकी ओपनिंग को लेकर काफी पॉजिटिव हैं। 4. विजय देवरकोंडा अस्पताल में भर्ती डेंगू के कारण हालत नाज़ुक टॉलीवुड अभिनेता विजय देवरकोंडा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें डेंगू डाइग्नोज़ हुआ है और फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है और वे पूरी तरह निगरानी में हैं। उम्मीद है कि वे 20 जुलाई तक अस्पताल से छुट्टी पा सकते हैं। फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। विजय की आगामी फिल्म Kingdom 31 जुलाई को रिलीज़ होने वाली है।