Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
16-Jul-2025

कटंगी-बालाघाट-गोंदिया मेमू ट्रेन का संचालन फिर शुरू पहले दिन ही हुई देरी विवाह प्रस्ताव टूटने से नाराज युवक ने किया हमला वारासिवनी पुलिस ने आरोपी को दबोचा नशामुक्ति अभियान के तहत शैक्षणिक संस्थानों में चला जनजागरूकता अभियान कोरोना काल में बंद हुई कटंगी-बालाघाट-गोंदिया मेमू ट्रेन का संचालन आखिरकार 16 जुलाई से फिर से शुरू हो गया। हालांकि पहले दिन ही यात्रियों को निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि ट्रेन तय समय से देरी से चली। हट्टा स्टेशन में करीब आधे घंटे का अनावश्यक ठहराव होने से ट्रेन गोंदिया पहुंचने में दो घंटे देर कर गई। इससे यात्रियों की आगे की ट्रेनों की कनेक्टिविटी छूट गई। यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए समयपालन की मांग की है। रेलवे बोर्ड के अनुसार यह सेवा 15 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन अज्ञात कारणों से एक दिन की देरी हुई। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आगे यह ट्रेन समय पर चलेगी। वारासिवनी थाना पुलिस ने विवाह प्रस्ताव टूटने से नाराज युवक द्वारा युवती और उसके परिजनों पर किए गए हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी धनेंद्र उर्फ सोनू ठाकरे (28) निवासी सांवगी ने 12 जुलाई को ग्राम बुदबुदा में युवती सीमा राणा के घर घुसकर चाकू से हमला किया था। बचाव में आए पिता बस्तीराम राणा 90 वर्षीय वृद्धा और एक तीन वर्षीय बच्चे को भी उसने घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदलता रहा। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना पर उसे ग्राम शेरपार के पास से गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिले में नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों और शिक्षकों को नशा मुक्त समाज के निर्माण की शपथ दिलाई गई। शार्ट फिल्म के जरिए नशे के दुष्परिणामों को प्रभावी ढंग से समझाया गया। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे न सिर्फ खुद नशे से दूर रहेंगे बल्कि समाज को भी जागरूक करेंगे। पुलिस द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में नशे से जुड़े कानूनी प्रावधानों और मानसिक-सामाजिक प्रभावों की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान 15 से 30 जुलाई तक जिलेभर में चलेगा जिससे अधिकतम लोगों तक नशामुक्ति का संदेश पहुंचे। हरदा जिले में करणी सेना के शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा छात्रावास में घुसकर बच्चों पर लाठीचार्ज करने की घटना की राजपूत क्षत्रिय सभा और करणी सेना बालाघाट ने घोर निंदा की है। बुधवार को संगठन पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही हरदा के कलेक्टर और एसपी को हटाने की मांग की गई। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो राजपूत समाज प्रदेशभर में आंदोलन करने को बाध्य होगा। घटना को लेकर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मुख्यालय भोपाल और बालाघाट के निर्देशानुसार 15 से 30 जुलाई तक जिले में व्यापक नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना लालबर्रा द्वारा 15 जुलाई को स्कूल विद्यार्थियों के माध्यम से जनजागरूकता रैली निकाली गई। रैली नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए नारेबाजी के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दे रही थी। बच्चों को नशामुक्त रहने तथा अपने परिजनों व परिचितों को भी इसके दुष्परिणामों से बचाने की शपथ दिलाई गई। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के मार्गदर्शन में जिलेभर में इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनका उद्देश्य नशे के खिलाफ जनजागरण को मजबूती देना है।