प्रदेश में चारधाम यात्रा गतिमान है लेकिन इस बीच बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। तेज बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से प्रदेश की कई सड़कें बंद हैं और उन्हें लगातार खोलने का काम किया जा रहा है । इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन का कहना है की चारधाम यात्रा रूट पर हमारा काम है कि जब रास्ते बंद होते है उसे खोला जाए ओर वो हम खोल रहे हैं । जरूरत है कि जब बरसात चरम पर होती है तो यात्रियों को रोक दिया जाए ओर इस वक्त बरसात तेज है इसको लेकर अन्य व्यवस्थाएं पर्यटन विभाग कर रहा है । उत्तराखंड विधानसभा भवन देहरादून आज एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना जब अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान और स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के बीच सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। बता दे की यह कार्यक्रम उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के नेतृत्व एवं संरक्षण में संपन्न हुआ। वही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया की इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य नीति नवाचार संसदीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण जल प्रबंधन पर्यावरणीय स्थिरता महिला सशक्तिकरण और जनभागीदारी आधारित शासन को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया की यह एमओयू दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और व्यवहारिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। एक ओर प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार आफत की बारिश देखी जा रही है। आफत की बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के द्वारा ताजा अपडेट जारी की गई है जिसमें मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आज 8 जुलाई को देहरादून टिहरी नैनीताल बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रखा गया है। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश देखी जा सकती है। यही ऑरेंज अलर्ट कल 9 जुलाई को भी जारी रहेगा जबकि 10 जुलाई से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है जिसमें लगातार होती बारिश में कुछ कमी देखी जा सकती है। वही 12 जुलाई के बाद फिर से मानसून सक्रिय होता हुआ नजर आ सकता है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि बीजेपी ने जानबूझकर षड्यंत्र के तहत निकाय चुनाव टालकर प्रशासक बैठाए। उनका कहना है कि शहरी वोटरों को पंचायत वोटर लिस्ट में शामिल कराकर बीजेपी ने चुनावी लाभ की तैयारी की। अगर समय पर चुनाव होते तो स्थिति सामान्य रहती लेकिन बीजेपी ने सत्ता के लालच में लोकतंत्र से खिलवाड़ किया है। कांग्रेस ने इसे वोट मैनेजमेंट की साजिश बताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कानून-व्यवस्था कांवड़ यात्रा और आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जिलों में सत्यापन अभियान सख्ती से चले सीमाओं पर चौकसी लगातार बनी रहे और अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहे। कांवड़ यात्रा मार्ग पर CCTV व ड्रोन के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित की जाए और यातायात नियंत्रण प्रणाली प्रभावी बनाई जाए साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए हेली एंबुलेंस सेवा की उपलब्धता महिला सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने तथा आम जनमानस की शिकायतों के समाधान की प्रगति व ट्रैकिंग की सतत निगरानी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही नशाखोरी व ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर प्रभावी तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। पर्यटन नगरी मसूरी में यातायात के दबाव को कम करने के लिए सीमित संख्या में पर्यटकों को मसूरी आने के उद्देश्य से सरकार पंजीकरण अनिवार्य करने जा रही है जिससे मसूरी के व्यापारियों में शहर की भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है और इस फैसले का सीधा असर पर्यटन पर पड़ने की संभावनाएं व्यक्ति की जा रही है होटल गेस्ट हाउस और होमस्टे पर संकट पैदा हो गया है यहां पर 50% पर्यटक बुकिंग द्वारा आते हैं बाकी सभी बिना बुकिंग के मसूरी पहुंचते हैं पर्यटकों की पंजीकरण को लेकर पर्यटन विभाग और होटल स्वामियों में लगातार बैठकों का दौर जारी है और इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार की ओर से कई सुझाव भी दिए गए हैं हालांकि होटल स्वामियों में इस योजना को लेकर संशय का माहौल व्याप्त है l मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि इस योजना का असर पर्यटन पर पड़ेगा और सरकार को भी राजस्व की हानि होगी