Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
09-Jul-2025

शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी 9 जुलाई को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार है। सेंसेक्स 10 अंक गिरकर 83700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में कोई बदलाव नहीं है ये 25520 के ऊपर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट और 13 में तेजी है। टाटा स्टील HCL टेक और L&T करीब 1% नीचे हैं। एशियन HUL और पेंट्स में 1.4% की तेजी है। ट्रेड यूनियन्स का दावा-25 करोड़ कर्मचारी आज हड़ताल पर बैंक बीमा डाक और पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी सर्विसेज आज यानी 9 जुलाई को देश में कई जगहों पर प्रभावित है। 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगी संगठनों ने हड़ताल बुलाई है। यूनियन का दावा है कि देशभर में 25 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर हैं। ट्रेड यूनियंस निजीकरण और 4 नए लेबर कोड्स के विरोध में हैं। ये केंद्र की उन नीतियों का विरोध कर रही हैं जिन्हें वे मजदूर-विरोधी किसान-विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक मानती हैं। अब इंटरनेट के बिना मैसेज भेज सकेंगे: ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने एक नया मैसेजिंग एप बिटचैट लॉन्च किया है। यह एप इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी काम करता है। यानी यूजर इस एप के जरिए एक दूसरे को इंटरनेट के बिना मैसेज भेज सकेंगे यह प्राइवेसी फोकस्ड मैसेजिंग एप पीयर-टू-पीयर टेक्निक पर बेस्ड है और इसके लिए किसी सेंट्रलाइज्ड सर्वर या फोन नेटवर्क की जरूरत नहीं होती है। फिलहाल यह एप अभी सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए टेस्ट फ्लाइट प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है। सोने-चांदी के दाम में गिरावट सोने-चांदी के दाम में आज यानी 9 जुलाई को गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम ₹837 कम होकर ₹96135 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले इसका दाम ₹96972 पर था। वहीं चांदी की कीमत ₹137 कम होकर ₹107363 प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले ये ₹107500 पर थी रिटेल निवेशकों के शेयर बाजार में ₹1.06 लाख करोड़ डूबे रिटेल निवेशकों को वित्त वर्ष 2025 में शेयर मार्केट के डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस सेगमेंट में करीब 91% इंडिविजुअल ट्रेडर्स घाटे में रहे हैं ये पिछले साल (FY24) के मुकाबले 41% ज्यादा है जब नुकसान 74812 करोड़ रुपए था। SEBI ने इसे लेकर एक स्टडी जारी की है।