Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
09-Jul-2025

अमेजन से खरीदा गया था विस्फोटक दुनिया में टेरर फाइनेंसिंग पर नजर रखने वाली संस्था FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) की नई रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार आतंकी संगठन अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेस का उपयोग हथियार खरीदने और फंडिंग के लिए कर रहे हैं. FATF ने भारत के दो बड़े मामलों 2019 पुलवामा हमला और 2022 गोरखनाथ मंदिर हमले का जिक्र करते हुए बताया कि इन घटनाओं में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की अहम भूमिका रही. पुलवामा हमले में IED बनाने के लिए अमेजन (Amazon) से एल्यूमिनियम पाउडर मंगाया गया था जिससे धमाके की ताकत कई गुना बढ़ गई. वहीं गोरखनाथ मंदिर हमले में आरोपी ने PayPal के जरिए लगभग ₹6.7 लाख विदेश भेजे और VPN सर्विस का इस्तेमाल कर अपनी लोकेशन छिपाई. महागठबंधन का बिहार बंद बिहार चुनाव से पहले हो रहे वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में विपक्ष ने बुधवार यानी आज बिहार बंद बुलाया है। इसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी बंद में शामिल होंगे। पूरे विवाद पर चुप्पी साधने का निर्देश महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने मंगलवार को X पर पोस्ट किया। उन्होंने पार्टी सदस्यों को पूरे विवाद पर चुप्पी साधने का निर्देश दिया। अधिकारी चर्च जाने पर सस्पेंड आंध्रप्रदेश के तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने अपने सहायक कार्यकारी अधिकारी (AEO) ए. राजशेखर बाबू को सस्पेंड कर दिया है। उन पर आरोप है कि वे हर रविवार अपने शहर पुत्तूर (तिरुपति जिला) में चर्च की प्रार्थना में शामिल होते थे और ईसाई धर्म का प्रचार करते थे। फ्यूल प्रतिबंध 1 नवंबर तक स्थगित दिल्ली में एंड-ऑफ-लाइफ वाहनों पर फ्यूल प्रतिबंध 1 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है। वायु गुणवत्ता आयोग (CAQM) की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। यूपी सरकार होटल-ढाबों पर QR लगवा रही यूपी में कांवड़ यात्रा से पहले नेम प्लेट विवाद के बीच योगी सरकार होटल-ढाबों की जांच करा रही है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) की टीमों ने फूड सेफ्टी QR कोड स्टिकर लगाना अनिवार्य कर दिया है। ये QR स्टिकर फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप से जुड़े हैं जिसे स्कैन करने पर ढाबे का रजिस्ट्रेशन नंबर मालिक का नाम पता और मेन्यू की जानकारी मिल जाएगी। उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा उत्तराखंड में मानसून जमकर बरस रहा है। मंगलवार को चमोली जिले के नंदप्रयाग घाट के पास मुख गांव में बादल फटने से तबाही मच गई। SDRF ने बताया कि जनहानि की सूचना नहीं है। सर्च जारी है। अगले चार दिन राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश की संभावना है। प्रधानमंत्री शहबाज के तख्तापलट की आशंका पाकिस्तान की सियासत में इन दिनों जबरदस्त हलचल है। चर्चाएं जोरों पर हैं कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को जल्द ही पद छोड़ने के लिए कहा जा सकता है और उनके स्थान पर शक्तिशाली सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर देश के नए राष्ट्रपति बन सकते हैं। असेंबली में सांसदों के बीच मारपीट आर्मेनिया की नेशनल असेंबली (संसद) में मंगलवार को सत्तापक्ष और विपक्ष के सांसदों में जमकर मारपीट और गाली गलौच हुई। आर्मेनिया में पहले से ही तनावपूर्ण राजनीतिक माहौल इस घटना के बाद और गर्मा गया। इस मामले की शुरुआत तब हुई जब विपक्षी सांसद आर्तुर सर्गस्यान की संसदीय छूट (इम्युनिटी) खत्म करने और गिरफ्तारी को लेकर एक प्रस्ताव पर बहस हो रही थी।