Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
05-Jul-2025

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की क्षतिग्रस्त सड़कों और एनआरएलएम के संबंध में उत्तराखंड के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने अपने आवास में समीक्षा बैठक की। इस बीच गणेश जोशी ने कहा कि भारी वर्षा से हमारी 94 सड़कें बंद हो चुकी थी जिनमें से 65 सड़कें अब खुल चुकी हैं जिसके अलावा अन्य सड़कें समय पर खुल जाए इस विषय पर बैठक में चर्चा हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि कई शिकायतें ऐसी भी आई हैं कि अधिकारियों द्वारा पुलों का निर्माण तो हो गया लेकिन वहां पर कोई एप्रोच रोड नहीं बनाई गई है जिसे देखते हुए तत्काल इन पुलों पर एप्रोच रोड बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। नरेंद्र नगर आबकारी विभाग की टीम ने आबकारी निरीक्षक समर वीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शनिवार को तड़के 4 बजे 14 बीघा ढाल वाला में मुखबिर की सूचना पर रेकी करते हुए सफेद रंग की संदिग्ध कार संख्या यूके 08-एल-8586 को रोकने का ज्यों ही इशारा किया तो कार चालक खतरे की घंटी को भांपते हुए कार छोड़ करमौके से भाग खड़ा हुआ पीछा करने व काफी खोजबीन के बावजूद भी आबकारी विभाग की टीम तस्कर को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई l तलाशी के दौरान आबकारी विभाग ने कार के अंदर से 240 पव्वे इंपिरियल ब्लू व्हिस्की बरामद कर कार सहित कब्जे में ले ली नरेंद्र नगर के आबकारी निरीक्षक समर वीर सिंह बिष्ट ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मध्य नजर आबकारी आयुक्त एवं जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट के निर्देश पर शराब के धंधे में लिफ्ट व्यक्तियों और तस्करों को धर दबोचने के लिए विभाग अलर्ट मोड में है और जगह-जगह क्षेत्र में चेकिंग अभियान जारी है l रूड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के गाँव किशनपुर के जंगल से वन तस्करों ने लाखों रुपये की कीमत के पॉपुलर के 35 पेड़ों पर रातों रात आरी चला दी l सूचना पर भगवानपुर पुलिस और रूड़की तहसील के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर मुयना किया और अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद तहसीन का कहना है कि कुछ वर्षों पहले इन खेतो को पट्टो पर दिया गया था जिस पर कुछ किसानों ने इस पर पॉपुलर के पेड़ लगा दिए जो अब यह ज़मीन ग्राम सभा मे दर्ज हो गई थी जिस पर अब कुछ लोगो ने किसी की भी अनुमति लिए यह पेड़ काट डाले जब सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मोके पर पहुँचा तो खेत मे काटे हुए पेड़ो को छोड़कर वहाँ से वह लोग फरार हो गए l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल के चार साल पूरा होने पर उन्होंने प्रदेश की जनता का आभार जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी वाला कमान ने उन्हें इस पद के उपयुक्त माना और एक सामान्य कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाया इसके लिए उनका आभारहै। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि राज्य में 4 सालों में सरकार ने विकास कार्यों से लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने पर जोर दियाहै। प्रदेश में बेरोजगारी मिटाने और रोजगार की ओर बढ़ने के लिए राज्य सरकार अग्रसर है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सरकार राज्य को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए प्रयासरतहै। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ने से लेकर रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए भी सरकार प्रयासरत है खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम त्याग और समर्पण को नमन किया। उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की। मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया। मुख्यमंत्री धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। ऋषिकेश में परशुराम चौक पर मेयर शंभू पासवान और कांग्रेस नेता दीपक जाटव के बीच जमकर तीखी नोकझोंक हो हुई। यहां तक की दीपक जाटव और क्षेत्रीय लोगों ने मेयर के वाहन को विरोध करते हुए घेर लिया और मौके से जाने नहीं दिया। विवाद बढ़ा तो मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। किसी तरह पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर किया और मेयर शंभू पासवान को विरोधियों के बीच से बाहर निकाला। बता दे कि परशुराम चौक से लेकर सत्संग भवन गंगानगर तक सड़क निर्माण का कार्य किया जाना है। सड़क निर्माण के लिए जेसीबी कई दिनों से लगातार सड़क खुदान का काम कर रही है। लेकिन यह खुदान हद से ज्यादा होने की वजह से लोगों में गुस्सा है। क्योंकि बारिश की वजह से गड्ढों में पानी भर रहा है और लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में दीपक जाटव क्षेत्रीय लोगों के साथ मिलकर मौके पर पहुंचे और उन्होंने मेयर शंभू पासवान से वर्क आर्डर की कॉपी के साथ मौके पर निरीक्षण करने के लिए निवेदन किया। मेयर शंभू पासवान मौके पर पहुंचे तो लोगों ने समस्या को दिखाते हुए हल्ला करना शुरू कर दिया। इस दौरान वर्क आर्डर की कॉपी नहीं दिखाए जाने पर लोगों ने नाराजगी जताई और कांग्रेस नेता दीपक जाटव और मेयर के बीच तीखी नोक झोक होने लगी। बात इतनी बड़ी की सुरक्षा को देखते हुए मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा।