बागेश्वर धाम में श्रद्धालु की मौत कई घायल छतरपुर जिले में गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम परिसर में टेंट गिर गया। लोहे का एंगल सिर में लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। हादसा गुरुवार सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद हुआ। बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे। घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने दी सबसे पहले पदोन्नति नए पदोन्नति नियम लागू होने के बाद सबसे पहले पदोन्नति आदेश जारी करने में राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरे विभागों आयोग निगम मंडल और बोर्डों को पीछे छोड़ दिया है। आयोग ने बुधवार को दो कर्मचारियों को नए नियमों के आधार पर पदोन्नति दे दी है। आदिवासी युवक के साथ अमानवीय घटना छिंदवाड़ा में एक आदिवासी युवक के साथ अमानवीय घटना सामने आई है। युवक का आरोप है कि राजा चौकसे नाम के एक ढाबा संचालक ने उसके साथ मारपीट की चेहरे पर थूका और उसे पेशाब पिलाई। यह घटना गांव में बने मंच के पास की गई। ये घटना जिले के हर्रई थाना क्षेत्र के तुइयापानी गांव में 29 जून की रात करीब दो बजे की है। दावा गलत हुआ तो इस्तीफा दूंगा बड़वानी जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल ने जल जीवन मिशन की उपलब्धियों को आंकड़ों का खेल बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया कि जिले के आदिवासी क्षेत्र में 80 प्रतिशत गांवों में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। स्कूलों और आंगनवाड़ियों में भी पानी की व्यवस्था नहीं है।पटेल ने चुनौती दी है कि अगर उनका दावा गलत साबित होता है तो वे अपने पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। स्ट्रीट डॉग के पिल्लों को पीट-पीटकर मार डाला जबलपुर के महाराजपुर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने 6 स्ट्रीट डॉग के पिल्लों को लाठियों से पीट-पीटकर सिर्फ इसलिए मार डाला क्योंकि वे दिन-रात भौंककर उसे परेशान करते थे। बुधवार देर रात डॉग लवर की शिकायत पर आधारताल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। राजा की बहन सृष्टि पर असम में FIR इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में असम पुलिस ने राजा की मौसेरी बहन सृष्टि रघुवंशी के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में एक पुराने वीडियो को आधार बनाया गया है। इसमें सृष्टि ने दावा किया था कि राजा की हत्या असम में नरबलि के तहत की गई है। एमपी के पूर्वी हिस्से में आज स्ट्रॉन्ग सिस्टम मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से- जबलपुर सागर रीवा और शहडोल संभाग के 17 जिलों में गुरुवार को अति भारी या भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर-चंबल संभाग के 4 जिले भी भीगेंगे। स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से ऐसा होगा। भोपाल इंदौर-उज्जैन समेत अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है।