Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-Jul-2025

भाजपा के संगठन पर्व के अंतर्गत आज प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है। इसको लेकर देहरादून में भव्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें प्रदेश परिषद की बैठक के साथ ही नाम की घोषणा हुई। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पूर्व मुख्यमंत्री सांसदगण विधायक व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। आपको बता दें कि पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे महेंद्र भट्ट को एक बार फिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि पूर्व में भी बतौर प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए महेंद्र भट्ट ने संगठन को मजबूत किया है और आगामी समय में भी उनसे यही अपेक्षा की जाती है। रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत आने वाले फाटो रेंज के गुल्लरघट्टी क्षेत्र में दो हाथियों की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली घटना उस समय की है जब दो जंगली हाथी आबादी के समीप में आपस में भिड़ गए जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में दहशत फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार दोनों हाथियों के बीच काफी देर तक संघर्ष चलता रहा ग्रामीणों ने शोर मचाया और पटाखे फोड़कर हाथियों को भगाने का प्रयास किया जिसके बाद हाथी जंगल की ओर लौट गए। राजधानी देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में दुपहिया वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियम तोड़ने की शिकायत प्राप्त होने को देखते हुए देहरादून की आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला ने दुपहिया वाहनों के खिलाफ एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस बात पर डॉ. अनीता चमोला ने कहा कि मुख्य रूप से हमने पूरे जनपद के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में यह अभियान चलाया और सभी टीमों ने कुल 325 चालान किए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस अभियान में 35 वाहन ज़ब्त भी हुए हैं और अभियान के दौरान लोगों द्वारा बिना हेलमेट ट्रिपल राइडिंग और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पाए गए जिनके खिलाफ कार्यवाही की गई। उत्तराखंड में मानसून दस्तक दे चुका है ओर सीमांत जनपद उत्तरकाशी में बारिश से भारी तबाही भी हो चुकी है ऐसे में जिला होम गार्ड कमान्डेंट ने दूरस्थ क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में ड्यूटी कर रहे जवानों के बीच पहुंच कर उसका होंसला बढ़ाया आपको बता दें कि जनपद उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा के साथ आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जगाहो पर होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं ऐसे में पहली बार अपने बीच कामांडेट को पाकर जवानों के होंसले बुलंद हैं ओर मानसून में पूरी तत्परता से ड्यूटी करने को तैयार हैं कमान्डेंट ने जवानों को प्रस्सती पत्र बांटकर उनकी पीठ थपथपाई l सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों को चो पहिया वाहन से स्टंटबाजी करना पड़ा महंगा। एसएसपी नैनीताल ने लिया संज्ञान DL निरस्तीकरण के साथ चालान भी किया गया और सख्त चेतावनी के बाद और पर्यटकों द्वारा अपनी गलती स्वीकार करने के बाद छोड़ दिया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा सफर को यादगार बनाएं स्टंट से नहीं संस्कार से। उन्होंने कहा स्टंट करना अपराध है यह न सिर्फ आपकी जान के लिए खतरा है बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी खतरे में डालता है। स्टंटबाजी करते युवकों को नैनीताल पुलिस ने सिखाया सबक। बिज्वल भारी बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को शीघ्र बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सिलाई बैंड के पास वाश आउट सड़क मार्ग आज शाम तक खुलने की संभावना है। वहीं ओजरी में भी भारी मशीनों से कार्य चल रहा है। उक्त कार्य के लिए दोनों ओर से सात पोकलैन और जेसीबी मशीनें दिन-रात जुटी हुई है। प्रशासन की प्राथमिकता सड़क मार्गों को शीघ्रातिशीघ्र सुचारू करना एवं तीर्थयात्रियों तथा स्थानीय नागरिकों को हर संभव सहायता प्रदान करना है। खुद जिलाधिकारी मौके पर है और उन्होंने तैनात सभी टीमों को पूरी संवेदनशीलता व सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए है।