भोपाल में लगे ईरान के लीडर खामेनेई के पोस्टर हटे भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 के पास स्थित ईरानी डेरा में इस बार मोहर्रम के मौके पर ईरान के नेताओं के पोस्टर लगाए गए थे। जिन्हें एक दिन बाद रविवार को प्रशासन ने हटा दिया है। शनिवार को कई जगहों पर शिया समुदाय के प्रभावशाली धार्मिक और सैन्य नेताओं आयतुल्ला अली खामेनेई अली अल सिस्तानी जनरल मोहम्मद बाघेरी कासिम सुलेमानी और अयातुल्ला खोमैनी के बड़े-बड़े दिखाई दे रहे थे। एक जगह आयतुल्ला अली खामेनेई का फोटो तिरंगे के नीचे लगा था। चौधरी का एक वीडियो सामने आया मध्यप्रदेश सहित 7 राज्यों में निवेश के नाम पर 2283 करोड़ ठगने वाले लविश चौधरी का एक वीडियो सामने आया है। वह जूम मीटिंग लेकर निवेशकों को भरोसा दिला रहा है कि उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे फर्जी हैं। वो कह रहा है कि सभी के पैसे अगस्त में मूल रकम और प्रॉफिट सहित लौटा देगा। बेटी से छेड़छाड़ का विरोध किया तो पिता को पीटा मुरैना के बैरियर चौराहे पर रविवार (29 जून) दोपहर पंक्चर दुकान चलाने वाले रामबरन कुशवाहा पुत्र रामकिशन कुशवाहा (40) निवासी कासपुरा को चार युवकों ने सरेआम पीट दिया। हमले के पीछे बेटी से छेड़छाड़ और उसके बाद हुए विवाद की रंजिश बताई जा रही है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। गो तस्करी में मारे गए जुनैद का वीडियो रायसेन में 5 जून को गौरक्षा के नाम पर बेरहमी से पीटे गए जुनैद कुरैशी की मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो हमीदिया अस्पताल का है। जहां इलाज के दौरान जुनैद ने खुद बताया था कि मुझे बजरंग दल के लोगों ने मारा जबरन अपनी मर्जी की बातें बुलवाईं। इलाज के दौरान हमीदिया अस्पताल में रिकॉर्ड हुए वीडियो में जुनैद कहता है कि गाड़ी लेकर मैं बैतूल मेले में जा रहा था। कुछ नहीं किया था फिर भी पकड़कर मारा। मुझे कहा गया कि भोपाल ले जा रहे हो झूठे आरोप लगाए और झूठ बुलवाया गया। एमपी में 2 दिन स्ट्रॉन्ग सिस्टम...पूरा प्रदेश भीगेगा मानसून के एक्टिव होने के बाद से ही मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। रविवार को भोपाल इंदौर ग्वालियर-उज्जैन समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर चला। ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने 20 जिलों में हैवी रेन यानी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।