खाघ मंत्री ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा बस स्टैण्ड जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान गड्ढों में तब्दील हुआ बायपास मार्ग हिचकोले खाते सफर कर रहे राहगीर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंप की गहन जाँच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रतलाम में हुई घटना पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि उपभोक्ताओं को हर हाल में गुणवत्तायुक्त पेट्रोल एवं डीजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। मंत्री राजपूत ने वरिष्ठ अधिकारियों को ऑयल कंपनियों के साथ बैठक कर जरूरी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। चुनाव के समय नेताओं द्वारा जनता से बड़े-बड़े वादे किये जाते है लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनता से किये वादों को नेताजी भूल जाते है। जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड को मॉडल बस स्टैण्ड की तर्ज पर विकसित किये जाने कई बार वादा किया गया व योजनाएं भी तैयार की गई। लेकिन अभी तक मॉडल बस स्टैंड तो नहीं बना पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला यहां जरूर नजर आ रहा है। जहां देखो वहां अव्यवस्था का आलम है। चाहे वह यात्री प्रतीक्षालय की बात करें या तो फिर बस स्टैंड से लगे दानवीर मुलना गार्डन की बात क्यों ना करें। जबकि नपा के द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि सबसे पहले दानवीर मुलना गार्डन को सुसज्जित और सुंदर बनाया जाएगा किंतु अभी तक ऐसा कुछ भी बनता नही दिख रहा है। बारिश शुरू होते ही जिले का प्रमुख गोंगलई से नवेगांव बायपास मार्ग खस्ताहाल स्थिति में पहुंच गया है। सडक़ों पर गहरे गड्ढे बन गए हैं जिनमें पानी भर जाने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों को हिचकोले खाते हुए सफर करना पड़ रहा है जिससे दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई है गोंगलई से लेकर नवेगांव रेलवे पुल तक का यह मार्ग जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गया है। बारिश में ये गड्ढे जलभराव से भर जाते हैं जिससे उनका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है और वाहन चालकों के लिए यह जानलेवा साबित हो रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि मिनटों का सफर अब घंटों में तय करना पड़ रहा है। . नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के तत्वावधान में हॉकी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन एक दिवसीय फ्रेण्डली हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन रविवार को स्थानीय एस्टोटर्फ मैदान में किया गया। जिसमें फाइनल मैच बालाघाट टीम ने जीता। टूर्नामेंट का फाइनल मैच बालाघाट व गोंदिया के बीच खेला गया। इसमें बालाघाट टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये ४-० गोल से मैच जीता। टूर्नामेंट में मुख्य रूप से नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी म.प्र हॉकी संघ उपाध्यक्ष विजय वर्मा उपस्थित रहे। पूरा मैच बरसते पानी में खेला गया। जिसमें खिलाडिय़ों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। सहस्त्रबाहू फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय शीतल पैलेस में स्व. बेनीराम चौरे स्व. सूरजलाल पालेवार स्व. हेमनलाल चौरावार स्व. शीतलप्रसाद जायसवाल की स्मृति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल उपस्थित रहे। अतिथियों के हाथों कक्षा १० वीं १२ वीं बोर्ड परीक्षा में ७० प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले समाज के बच्चों व अन्य खेल गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं एवं शासकीय व प्रशासनिक सेवाओं में चयनित विद्यार्थियों का स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में बच्चे व उनके अभिभावक सहित स्वजातीयजन उपस्थित रहे। आम जन को मिलावट रहित एवं गुणवत्ता युक्त सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच की जा रही है। इसी कड़ी मे २९ जून को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने नगरीय क्षेत्र बालाघाट में खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही कर १२ नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भोपाल भेजे है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग बालाघाट द्वारा २९ जून को बालाघाट शहर के बैहर रोड स्थित कायनात होटल होटल ताज दरबार एवं कादरी बिरयानी रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया गया एवं उपयोग किए हुए खाद्य तेल के नमूने जांच के लिए एकत्र किये गए । हर साल की तरह इस साल भी सैय्यद अलहाज अब्दुल हकीम उर्फ हक्कू शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह चिश्ती का सालाना उर्स अकीदतो हर्षोल्लास औऱ पूर्ण विधि विधान के साथ मनाया जा रहा हैं।जिसकी शुरुआत कल 5 मोहर्रम 1जुलाई को परचम कुशाई और गुसल मजार ए पाक के साथ की जाएगी।बाबा के सालाना उर्स मुबारक़ पर उर्स कमेटी द्वारा 1जुलाई से 09 जुलाई तक रोजाना लंगर व विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर उर्स मुबारक का समापन किया जाएगा।उर्स मुबारक के इस खास मौके पर मेन रोड स्थित आस्ताना ए औलिया दरबार को सजाने का काम किया जा रहा है।जहां हर साल की तरह इस साल भी रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर 09 जुलाई को कव्वाली और कुल शरीफ की फातिहा के बाद उर्स मुबारक का समापन किया जाएगा।