Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
22-May-2025

27 फ़रवरी को धामी सरकार की तरफ से यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर दिया गया जिसके बाद से प्रदेश भर में लगातार यूसीसी के अंतर्गत पंजीकरण अभियान चल रहा है। वहीं देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर देहरादून नगर निगम क्षेत्र के सभी 100 वार्डों में यूसीसी पंजीकरण कैंप लगने शुरू हो गए हैं जो 9 जून तक जारी रहेगा। इस बात को लेकर देहरादून के मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी और यूसीसी के नोडल अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने कहा कि प्रत्येक दिन 6 वार्डों में कैंप लगाए जा रहे हैं जिसमें सीएससी सेंटरों का सहयोग लिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी नगर निगम के सुपरवाइजर और इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि आम जनता तक पंजीकरण कराने का संदेश पहुंचाए जाए ताकि पंजीकरण में तैनात अधिकारियों को कोई परेशानी न हो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उच्चाधिकारियों को निर्देश दिये कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाया जाए। टोल फ्री नम्बर 1064 का व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए। मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण से संबंधित मामलों में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में सत्यापन अभियान लगातार जारी रखने के साथ ही संदिग्ध गतिविधि अथवा व्यक्ति की जानकारी मिलने पर तत्काल और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि आधार कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेजों को बनाने समय उनका सही प्रकार से सत्यापन किया जाए। गलत दस्तावेज जारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे अभियान को निरंतर जारी रखा जाए। विश्व प्रसिद्ध और उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में विख्यात श्री हेमकुंड साहिब धाम की यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पहले जत्थे के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा मार्ग पर रवाना किया है बता दे कि विश्व प्रसिद्ध और सिख श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहने वाले श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट 25 मई को खुलने जा रहे हैं। सरकार के साथ गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने धाम के कपाट खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे। गुरुद्वारा परिसर में अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने प्रबंधन कमेटी से जुड़े सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल का भव्य स्वागत किया। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आज प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम प्रदेश ज़िले के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है इसको लेकर उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि आज प्रभारी जी यहां बैठक कर रहे है और इस बैठक में देश में पार्टी के द्वारा चलाई जा रही तिरंगा यात्रा और 31 मई को अहिल्याबाई होलकर के 300 वे जन्मदिन को मनाया जा रहा है इसके लिए प्रदेश में भी महिला मोर्चा के द्वारा समिति बनाई गई है वहीं जिले में भी समिति बनाई गई है जिसमें तीन तीन लोग शमिल है इसको लेकर प्रदेश प्रभारी समीक्षा बैठक कर रहे है वहीं उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम ने कहा कि सेना के पराक्रम शौर्य को लेकर पूरे देश में तिरंगा यात्रा चल रही है और जिस प्रकार से पाकिस्तान आतंकियों का साथ देता है भारतीय सेना ने उनको घर में घुसकर जवाब दिया है इन्हीं यात्राओं और दूसरे कार्यक्रमों को लेकर समीक्षा बैठक हो रही है। कांग्रेस अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय घेराव को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां पुलिस से उनकी तीखी नोंक झोंक भी हुई।इस घेराव कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावतनेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा सहित कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं में के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी ने कांग्रेस नेताओं के समक्ष आकर ज्ञापन लिया। कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक-सूत्रीय मांग थी कि क्वारब डेंजर जोन के सुधारीकरण के लिए सरकार उदासीन है जिस कारण जनता परेशान हैं। कांग्रेसजनों ने कहा कि यदि अविलम्ब इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कांग्रेस आन्दोलन तेज करेगी। बच्चों को यातायात के नियमों से अवगत कराना और दुर्घटना से बचाव करने के तौर तरीकों के बारे में बताने को लेकर राजधानी देहरादून में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क बनाया जा रहा है जिसका उत्तराखंड के संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह और कार्यदाई संस्था ने निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया। वहीं इस बात पर देहरादून की आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला ने कहा कि मुख्य रूप से देहरादून और हरिद्वार में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क बनाया जा रहा है जो लगभग 75 प्रतिशत बन चुका है और सितंबर के आखिर तक निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्क में बनाए जा रहे पैदल मार्ग में बने ट्रैफिक साइन में बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी और वहां दुपहिया वाहन की तरह एक मॉडल दिए जाने का प्रयास है ताकि उन्हें रोड सेफ्टी का अनुभव हो सके।