Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
22-May-2025

वन्यप्राणी चीतल का किया शिकार 7 शिकारी गिरफ्तार 1 फरार मौसम में बदलाव किसान परेशान बारिश होने से धान की फसल को हो रहा नुकसान शहर में निकाली गई शौर्य सम्मान यात्रा शहीदों को दी श्रद्धाजंलि बालाघाट के लालबर्रा परिक्षेत्र अंतर्गत नवेगांव बीट में नर चीतल के शिकार के आरोप में 7 शिकारियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 1 फरार है। 20 मई को आरोपियों ने पानी के गड्ढे में यूरिया डालकर चीतल का शिकार किया। सूचना पर पहुंचे वन अमले ने पहले 2 आरोपियों को मौके से पकड़ा बाद में 5 अन्य को 21 मई को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से मांस कुल्हाड़ी व चाकू बरामद हुए। सभी को वारासिवनी न्यायालय में पेश कर उपजेल भेजा गया। मामला वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। बालाघाट जिले में लगातार बदलते मौसम तेज आंधी-तूफान और बेमौसम बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। इस बार रबी सीजन में बड़े पैमाने पर धान की खेती की गई थी जो अब कटाई योग्य हो चुकी है। कई किसानों ने कटाई शुरू भी कर दी है लेकिन बारिश के कारण फसल की गुणवत्ता और उत्पादन पर असर पड़ रहा है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। पहले पानी की कमी से जूझ रहे किसान अब अधिक बारिश से परेशान हैं। यदि बारिश यूं ही जारी रही तो स्थिति और भी खराब हो सकती है। बालाघाट में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर 22 मई की शाम राष्ट्र सेविका समिति व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में शौर्य सम्मान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा गोंदिया रोड स्थित श्रीराम मंदिर से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौकों से होती हुई पुनः मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में मातृशक्ति संगठन से जुड़ी महिलाओं ने बाइक पर तिरंगा लेकर जयघोष किए। श्रीराम मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ हुआ और शिक्षाविद् लता एलकर व सृष्टि अंधारे ने ऑपरेशन सिंदूर में मातृशक्ति की भूमिका पर विचार साझा किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। 21 मई 2025 को पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैहर में समर कैंप का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। समापन समारोह में पूर्व पार्षद कीर्ति शुक्ला विशेष अतिथि रहीं। यह समर कैंप 1 से 21 मई तक आयोजित हुआ जिसका उद्देश्य छात्राओं को विभिन्न कौशलों में निपुण बनाना था। कैंप में शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया गया। छात्राओं ने कला संगीत नृत्य हस्तकला व अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। समापन अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर अपने सीखे गए कौशल का प्रदर्शन किया। बालाघाट न्यायालय परिसर में डॉ. भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने के विरोध पर मामला गरमा गया है। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ग्वालियर खंडपीठ के आदेशानुसार प्रतिमा स्थापना की प्रक्रिया चल रही थी लेकिन कुछ वकीलों द्वारा जातिगत मानसिकता के चलते विरोध किया जा रहा है। इस पर गंभीर आपत्ति जताते हुए भीम आर्मी एकता मिशन बालाघाट के पदाधिकारी गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और एडीएम को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि प्रतिमा का विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और न्यायालय परिसर में प्रतिमा स्थापित की जाए। बालाघाट के परसवाड़ा क्षेत्र की गांगुलपारा सिंचाई परियोजना की मुख्य नहर की लाइनिंग में बनते ही दरारें आना शुरू हो गई हैं। 15.93 किमी लंबी नहर के सीमेंटीकरण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है। 4.27 करोड़ की लागत से हो रहे इस कार्य को ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है जो दरारों को सीमेंट घोल से छिपाने का प्रयास कर रहा है। विभागीय लापरवाही के चलते ठेकेदार मनमर्जी से कार्य कर रहा है लेकिन विभाग इस गंभीर स्थिति पर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे भविष्य में किसानों को सिंचाई में परेशानी हो सकती है।