1फिर दिखा आमिर का रोमेंटिक साइड . आमिर खान रोमांटिक मूड में गर्लफ्रेंड गौरी के साथ बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आमिर को गौरी के कंधे पर सिर रखते हुए देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही आमिर अपनी कार में बैठते हैं गौरी पहले से ही कार में मौजूद थीं। आमिर का यह रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री को लेकर फैंस ने ढेरों कमेंट्स किए हैं। 2. ऑपरेशन सिंदूर पर अनिल कपूर की देरी से पोस्ट एक्टर अनिल कपूर हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी राय साझा करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा जो करना था वह कर दिया गया। किस परिवार के सदस्यों में मतभेद नहीं होते लेकिन जब बात देश की आती है तो हम एक हो जाते हैं। जय हिंद की सेना! हालांकि ऑपरेशन सिंदूर को खत्म हुए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त बीत चुका है ऐसे में अनिल कपूर की पोस्टिंग में देरी को लेकर फैंस ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। एक यूजर ने लिखा बॉम्बे में अब जाकर सुबह हुई है? वहीं कुछ लोगों ने अनिल को लेट-लतीफ करार देते हुए कहा कि यह पोस्ट पहले कर देनी चाहिए थी। 3. काला हिरण केस में सैफ नीलम तब्बू और सोनाली की बढ़ी मुश्किलें राजस्थान के काला हिरण शिकार मामले में एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राज्य सरकार ने इस केस में सैफ अली खान नीलम तब्बू और सोनाली बेंद्रे को बरी किए जाने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। एडवोकेट महिपाल विश्नोई के अनुसार 1 अक्टूबर 1998 को जोधपुर के कांकाणी गांव में हम साथ-साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का मामला सामने आया था। 5 अप्रैल 2018 को ट्रायल कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी जबकि बाकी आरोपियों को संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया गया था। अब इस फैसले के खिलाफ सरकार ने अपील दायर की है। मामले की सुनवाई 28 जुलाई को होगी। 4. शनाया कपूर के म्यूजिक वीडियो पर मिला-जुला रिएक्शन संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक म्यूजिक वीडियो सिंगर गुरु रंधावा के साथ रिलीज हुआ है। हालांकि शनाया के डांस और एक्सप्रेशन को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा डांस भी करना नहीं आता। वहीं एक अन्य ने कहा ये एक्सप्रेशन है? मुझे नहीं पता क्यों लेकिन ये एक्ट्रेस जैसी नहीं दिखती। हालांकि कुछ फैंस ने शनाया को सपोर्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा वह बहुत खूबसूरत हैं। वहीं कुछ ने उनकी तुलना कैटरीना कैफ से भी की है। शनाया के इस म्यूजिक वीडियो पर नेपोटिज्म को लेकर भी जमकर बातें हो रही हैं। 5. हेरा फेरी 3 में नजर नहीं आएंगे परेश रावल! परेश रावल और हेरा फेरी फ्रेंचाइजी का नाम साथ जुड़ चुका है लेकिन इस बार फैंस के लिए एक बुरी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हेरा फेरी 3 से परेश रावल ने खुद को अलग कर लिया है। बताया जा रहा है कि मेकर्स के साथ उनके कुछ क्रिएटिव मतभेद हो गए थे जिसके चलते उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इस फ्रेंचाइजी से कोई स्टार अलग हुआ है। 2022 में अक्षय कुमार ने भी फिल्म से किनारा कर लिया था लेकिन बाद में वह फिल्म में वापस आ गए। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का मानना है कि परेश रावल भी फिल्म में वापसी कर सकते हैं। हेरा फेरी 3 की रिलीज 2026 में निर्धारित की गई है।