Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-May-2025

दिग्गी बोले- इन्हें सेना और सैनिकों पर विश्वास नहीं यही लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे विजय शाह के बाद देवड़ा-कुलस्ते का बयान भी विवादों में मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी अपने बयानों के कारण विवादों में घिर गए हैं।इसको लेकर कांग्रेस ने तीनों नेताओं और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने X पर लिखा कि विजय शाह हों या जगदीश देवड़ा दोनों का बयान यह साबित करता है कि उन्हें सेना और देश की रक्षा करनेवालों पर कोई विश्वास नहीं है व उनके प्रति कोई सम्मान भी नहीं है। ये कोई अकेले इन दो बीजेपी नेताओं का मामला भी नहीं इनकी बातों पर ताली बजाने वालों की भी तस्वीरें सामने हैं। विडंबना है कि यही लोग अब देशप्रेम के नाम पर तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। जय सिया राम। सीएम बोले-अमेरिकी राष्ट्रपति को सुधारनी पड़ी अपनी बात इंदौर में शुक्रवार शाम को भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें हाथों में तिरंगा लिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यात्रा की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 1857 से लेकर 1947 तक जिस किसी ने भारत माता की तरफ आंख उठाने का प्रयास किया उसका देश के लोगों ने एकजुटता के साथ विरोध किया है। आज तक जितने भी युद्ध हुए उसमें अब के युद्ध में सबसे तेज गति से जीत मिली है। अमेरिका के राष्ट्रपति को अपनी बात में सुधार करना पड़ा है। यह हमारे देश के प्रधानमंत्री की रणनीति और काम करने का तरीका है। MLA निर्मला सप्रे केस की सुनवाई अब सोमवार को कांग्रेस की बीना से विधायक निर्मला सप्रे की विधायकी अयोग्य घोषित करने के मामले में कांग्रेस की ओर से दायर याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होना थी। लेकिन अब इस मामले में सोमवार को सुनवाई होगी। दरअसल इस याचिका में सरकार की ओर से मांग की गई है कि इस याचिका पर सुनवाई इंदौर की जगह जबलपुर में होना चाहिए। हाईकोर्ट एडवोकेट विभोर खंडेलवाल ने बताया कि शुक्रवार को समय बीत जाने के कारण मामले की सुनवाई टल गई। विजय शाह केस-सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 19 मई को मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 19 मई तक स्थगित कर दी है। शाह ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें उन पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया था। भोपाल में मिनरल वाटर पर 1 रुपया एक्स्ट्रा जीएसटी वसूला भोपाल के एक युवक ने दोस्तों के साथ होशंगाबाद रोड स्थित मोती महल डीलक्स होटल में खाना खाया। जहां पर खाने के बिल में पानी की बोतल पर एमआरपी से अधिक पैसे और अतिरिक्त जीएसटी वसूले गए। मामला उपभोक्ता फोरम पहुंचा। फोरम ने 4 साल बाद फैसला सुनाया और होटल को दोषी मानते हुए फोरम ने 8 हजार 1 रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है। भाजपा सांसद ने आतंकियों को कहा हमारे प्रदेश के मंत्री विजय शाह और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री और मंडला से भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने आतंकियों को अपना कहकर संबोधित किया है। कुलस्ते ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के जो हमारे आतंकवादी हैं उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया है। व्यापमं पीएमटी-2009 परीक्षा फर्जीवाड़े में 11 दोषी करार मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत ने एक अहम फैसला सुनाया है। विशेष न्यायाधीश सचिन कुमार घोष की अदालत ने एमपी पीएमटी-2009 परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले कुल 11 आरोपियों को दोषी करार देते हुए 3-3 साल के कठोर कारावास और 16-16 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई।यह मामला भोपाल के कोहेफिजा थाने में वर्ष 2012 में दर्ज हुआ था। बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई थी जिसने वर्ष 2015 में दो अभियोग पत्र पेश किए थे। एमपी में 20 मई तक बारिश लू भी चलेगी मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी 20 मई तक आंधी-बारिश के साथ लू भी चलेगी। शनिवार को भोपाल इंदौर उज्जैन समेत 39 शहरों में आंधी और बारिश का अलर्ट है जबकि 3 जिले- रीवा मऊगंज और उमरिया में रातें गर्म रहेंगी। इससे पहले शुक्रवार को ग्वालियर खजुराहो और नौगांव में तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया।