रूड़की गंगनहर कोतवाली इलाके में केएलडीएवी डिग्री कॉलेज में छात्राओं ने छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दअरसल कॉलेज में आज फिजिक्स प्रैक्टिकल का वायवा चल रहा था। और छात्राओं का वायवा लेने एक प्रोफेसर चुड़ियाला कॉलेज से आया था वही बताया जा रहा है कि प्रोफेसर ने वायवा के दौरान कई छात्राओ के साथ छेड़छाड़ कर डाली। जिसको लेकर कॉलेज प्रबंधन सहित अन्य छात्राओं ने थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत की। जिसको लेकर काफी गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। वहीं मामले कॉलेज की एचओडी मिथलेश कुमारी ने बताया कि कालेज प्राचार्य के द्वारा इसकी सूचना कोतवाली गंगनहर पुलिस को दी गई। इसके बाद एग्जामिनर को पुलिस अपनी हिरासत में थाने ले गई। जिसको लेकर छात्राओं की तरफ तहरीर दी गई। वही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि कुछ छात्राओं के साथ एक प्रोफेसर ने छेड़छाड़ की है मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आगे की जांच पड़ताल जारी है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के द्वारा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय कर दी गई है। जिसको लेकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांग्रेस सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया की सीज़फायर के बाद देश में सामान्य हालात हो चले हैं। जिसके चलते अब संविधान बचाओ रैली को दोबारा शुरू किया जाएगा। साथ ही सेना के सम्मान में जय हिंद रैली भी निकाली जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चार सदस्य नियुक्त किए हैं जो पार्लियामेंट्री कमिटी के सामने उत्तराखंड कांग्रेस का पक्ष रखेंगे। रूड़की के झबरेडा थाना क्षेत्र के बेहडेकी गांव में स्थित श्री कन्हैया मंदिर से एक शातिर चोर ने लड्डू गोपाल की 31 किलो की पीतल की मूर्ति दिनदहाड़े चोरी कर ली गई। वही लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी की पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। वही दिन में ही बेखौफ चोर लड्डू गोपाल की मूर्ति को कपड़े में लपेटकर ले जाता दिख रहा है। वही चोरी की घटना को लेकर मंदिर के महंत कृष्णानंद गिरी का कहना है कि दिनदहाड़े हुई मंदिर में चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष है। मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति को एक चोर चुराकर ले गया है पुलिस जल्द घटना का खुलासा करे। वही एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि सीसीटीवी में चोर दिखाई दे रहा है पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा। पहलगाम में आतंकी हमले और पंजाब के भटिंडा में आर्मी कैंट में लक्सर के युवक द्वारा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के बाद पुलिस अलर्ट हो चुकी है। रुड़की पुलिस ने सेना और पुलिस की वर्दी बनाने और बेचने वाले दुकानदारों को हिदायत दी है। आपको बता दे कि रुड़की के लालकुर्ती में कई दुकानें ऐसी है जिन पर सेना और पुलिस की वर्दी सहित सारा सामान मिलता है। जिसका लोग वर्दी खरीदकर दुरुपयोग न करे। इसको लेकर पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाकर दुकानदारों को वर्दी खरीदने वाले का आईडी कार्ड और बेच नंबर सहित उनका पूरा रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज करना होगा ताकि सेना और पुलिस की वर्दी का कोई दुरुपयोग न कर सके। भाजपा अब ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के शौर्य और पहलगाम हमले के बदले आतंकियों और पाकिस्तान को दिए मुंहतोड़ जवाब के बाद से तिरंगा यात्रा निकाल रही है बीते दिन राजधानी देहरादून में भी भव्य तिरंगा सम्मान यात्रा निकाली गई थी।जिसके बाद अब हर जिले में इस यात्रा को निकाला जाएगा। क्योंकि पहलगाम में आतंकियों के द्वारा महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा गया था जिसके जवाब में भारतीय सेना ने अपने ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा था इसलिए नारी शक्ति के सम्मान में भी भाजपा सिंदूर यात्रा निकालेगी। भाजपा के मध्यप्रदेश में मंत्री विजय शाह के बयान के बाद पूरे देश में इसे लेकर भारी आक्रोश दिख रहा है। वहीं कांग्रेस ने तो मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उत्तराखंड में भी लगातार कांग्रेस की ओर से पुतले जलाए जा रहे हैं। वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने भी मंत्री के इस बयान को गलत बताते हुए कहा कि किसी भी सामाजिक व राजनैतिक व्यक्ति को चाहे वो किसी भी दल का हो खुद पर संयम रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि जनता उनके बयान आचरण पर नजर बनाए रखती है।