अंतर्राष्ट्रीय
जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीवीवी) में आज लॉ स्टूडेंट कार्यकर्ताओं ने एक अजीबो-गरीब घटना को अंजाम दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि विश्वविद्यालय के कुछ कर्मचारी नशे की हालत में काम कर रहे थे।इस दौरान छात्रों ने इन कर्मचारियों को नींबू पानी पिलाया और कहा कि नींबू पानी पिलाकर नशा उतारो। छात्र कार्यकर्ताओं ने इस घटनाक्रम का विरोध करते हुए कहा कि कर्मचारियों की नशे की हालत विश्वविद्यालय के माहौल के लिए हानिकारक है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए।