Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-May-2025

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राजधानी रायपुर में नीति-राज्य कार्यशाला श्रृंखला के अंतर्गत राज्य समर्थन मिशन के तहत आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ किया। यह कार्यशाला छत्तीसगढ़ में युवाओं महिलाओं और जनजातीय समुदायों के लिए कौशल विकास रोजगार और आजीविका के अवसरों के विस्तार पर केंद्रित रही। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह कार्यशाला बदलते समय की आवश्यकताओं के अनुरूप अत्यंत प्रासंगिक है। भारत एक युवा देश है और यदि युवाओं को उनकी रुचि और क्षमता के अनुसार प्रशिक्षण मिले तो ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य शीघ्र प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर राज्य के कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चार महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों MoU पर हस्ताक्षर किए गए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मीरानिया की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने शहीद के परिजनों को सहायता राशि प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कहा हम देश के विभिन्न हिस्सों में हुए आतंकी हमलों के पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान कर रहे हैं। सरकार हर संकट में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और सम्मान के लिए पूरी तरह समर्पित है और कठिन समय में शहीदों के परिवारों को हरसंभव संबल दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल हिंसा से प्रभावित 2500 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रथम किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपये की राशि जारी की। कुल 10 करोड़ रुपये की राशि हितग्राहियों के खातों में अंतरित की गई। यह पहल छत्तीसगढ़ सरकार के विशेष आग्रह पर केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है जिसके अंतर्गत 15000 नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए आवास निर्माण की मंजूरी दी गई है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बताएं कि कांग्रेस सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में बिजली उत्पादन और खपत में कितना इजाफा किया। उन्हें इसका जवाब जनता को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में बिजली कंपनियों की हालत खराब हुई जिसका खामियाजा आज प्रदेश की जनता भुगत रही है। इसके लिए दीपक बैज को जनता से माफी मांगनी चाहिए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार छत्तीसगढ़ में विद्युत उत्पादन बढ़ाने और व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार कार्य कर रही है। राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में सागर उर्फ ठाकुर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने महज कुछ घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का शव रावांभाठा खदान तालाब के पास खून से लथपथ हालत में मिला था। एफएसएल और पीएम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हमला कर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने विकास विश्वकर्मा (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने पैसे की मांग को लेकर हुए विवाद में चाकू से हमला कर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय किया। इन्हें वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया लेकिन इनके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने जाति जनगणना का विरोध किया लेकिन सत्ता से बाहर होने के बाद यह मुद्दा उठाया। उनका दोहरा चरित्र सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है और जाति जनगणना का सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।