मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में नाबालिक पीड़िता के साथ हुई घटना पर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उच्च स्तरीय बैठक के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि राज्य में कानून व्यवस्था का उल्लंघऩ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन नैनीताल को निर्देश दिये कि पीड़िता की देखभाल एवं उनके परिवार को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से भ्रामक जानकारियां देने और अफ़वाह फैलाने वालों की तत्काल पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि और राज्य की अस्मिता के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी व्यक्ति या संगठन देवभूमि की एकता को तोड़ने का दुस्साहस करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रुद्रप्रयाग स्थित विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को विधि-विधान से खुल गए हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी कपाट खुलने के साक्षी बने। मुख्यमंत्री ने कपाट खुलने पर केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना कर प्रदेश में सुख समृद्धि और शांति की कामना की। केदारनाथ धाम में सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सम्पन्न हुई। मंत्र उच्चारण हर हर महादेव के उदघोष एवं सेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंट के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच बाबा केदार के कपाट सुबह 7 बजे खुले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपाट खुलने पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा राज्य के साथ ही संपूर्ण देश को इस पल की प्रतीक्षा रहती है। केदारनाथ धाम सनातन धर्मावलंबियों की धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र होने के साथ ही भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है। हमारे राज्य के लिए यह उत्सव का समय है। मुख्यमंत्री ने बाबा केदार से सभी यात्रियों के मंगलमयी यात्रा की प्रार्थना की। राजधानी देहरादून में डेंगू इस बार वक़्त से पहले ही दस्तक दे चुका है जिसको लेकर नगर निगम द्वारा पुख़्ता इंतज़ाम किए जा रहे हैं देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने बताया कि डेंगू के लार्वा को पनपने से रोकने के लिए शहर भर में फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 130 छोटी मशीनों के साथ चार बड़ी मशीनें भी शहर में तैनात की गई है इसके अलावा एंटी लार्वा टैंकर्स की संख्या को भी 5 से बढ़ाकर 10 कर दिया गया है वहीं निगम इन टैंकर्स की संख्या को और ज़्यादा बढ़ाने पर विचार कर रहा है नदियों की भी लगातार सफ़ाई की जा रही है हालाँकि समय से पहले डेंगू का दस्तक देना चिंता का विषय ज़रूर बना हुआ है डेंगू के पीक सीज़न में किस तरहा निगम कार्य करेगा यह एक बड़ा सवाल ज़रूर है किच्छा विधायक तिलक राज बेहड कल उद्यम सिंह नगर जिले में यमराज बनकर दौड़ रहे अवैध खनन से भरे डंपरों के खिलाफ उधम सिंह नगर एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे एसएसपी कार्यालय के बाहर कल किच्छा विधायक ने धरने का ऐलान करते हुए बताया कि किच्छा सहित पूरे उधम सिंह नगर जिले में अवैध खनन से भरे डंपरों के कारण दर्जनों मौते हो चुकी है। वहीं राज्य की सरकार इस मामले पर सो रही है और पुलिस प्रशाशन इन अवैध खनन से भरे डंपरों से अवैध वसूली में लिप्त है। विधायक का कहना है कि परिवहन विभाग के मानकों के अनुसार ही डंफरो में खनन भर कर चले । ओवरलोड खनन भरने से दुर्घटनाएं अधिक बढ़ रही हैं। मानसून से पहले डेंगू ने देहरादून में प्रवेश कर लिया है जिसके बाद से नगर निगम डेंगू की रोकथाम की कार्रवाई में जुट गया है। इस बात को लेकर देहरादून की नगर आयुक्त नमामि बंसल ने कहा कि जिन जगहों से डेंगू के मामले मिले हैं सबसे पहले उन्हें चिन्हित कर लिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के सभी 100 वार्डों में फॉगिंग का कार्य निरंतर किया जा रहा है और जनता को जागरूक किया जा रहा है ताकि जलभराव न हो और डेंगू की रोकथाम के लिए जनता द्वारा जरूरी कदम उठाए जाएं। पुलिस ने तीन नकली फूड अधिकारी बनकर आए लोगों को दबोचा मामला है। हरबर्टपुर पाउंटा रोड स्थित एक देरी का तीन लोग आए। स्वयं को खाद्य विभाग के अधिकारी बताकर दुकान पर पनीर और मक्खन चैक करने लगे तथा पनीर व मख्कन को नकली बताकर कानूनी कार्यवाही करने की बात कहते हुए 3500 रुपये ले लिए। शक होने पर डेरी संचालक में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार तिवारी से सम्पर्क किया। तो पता चला कि वह ठगी के शिकार हो चुके हैं। उन्होंने तीनों लोगों का पीछा किया तो व्यक्ति लखनवाला स्थित एक होटल पर मिले वहा भी ये लोग सैम्पलिंग के नाम पर पैसे लेने का प्रयास कर रहे थे। तीनो को फूड इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने पदकर पुलिस के हवाले कर दिया। उत्तराखंड में मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी देहरादून में भी बीती रात से ही मौसम ने करवट ली जिसके चलते बारिश देखने को मिली। आपको बता दे कि मौसम विभाग के द्वारा पहले ही पूर्वानुमान जारी कर दिया गया था जिसमें बारिश तेज हवाओं के चलने की आशंका जताई गई थी।