बालाघाट जिले के तिरोड़ी थाना अंतर्गत कुडवा ग्राम में 3 मई की सुबह एक बाघ ने 50 वर्षीय किसान प्रकाश पाने पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। प्रकाश अपने खेत की रखवाली के लिए खेत की झोपड़ी में सो रहा था तभी सुबह 6 बजे बाघ ने हमला किया। घटना से गांव में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाघ ने सबके सामने हमला किया और दहाड़ते हुए जंगल की ओर चला गया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्यवाही शुरू हुई। क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी से डर का माहौल है। बालाघाट में अमृत योजना के तहत समता तालाब के गहरीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य का कलेक्टर मृणाल मीना ने निरीक्षण किया। उन्होंने पिचिंग कार्य में सुधार के निर्देश दिए। भटेरा आरओबी निर्माण से पहले ट्रैफिक संचालन हेतु डायवर्सन मार्ग का भी अवलोकन किया। भरवेली पंचायत में उन्होंने पंचायत भवन नाले और दुकानों का निरीक्षण कर आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया। सुरवाही में मीनाक्षी व लघु तालाब का निरीक्षण कर किसानों से मक्का फसल पर चर्चा की। केरा में होमस्टे और गांगुलपारा में पर्यटन विकास योजना की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में 4 मई को होने वाली नीट यूजी 2025 परीक्षा की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक ने की जिसमें नीट परीक्षा से जुड़े प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। बताया गया कि परीक्षा 5 मई रविवार को जिले के 8 केंद्रों पर आयोजित होगी जिसमें 2973 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए जिससे परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से संपन्न हो सके। बालाघाट जिला अस्पताल में सिविल सर्जन के रूप में एक वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर डॉ. निलय जैन ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि पदभार संभालते समय अस्पताल में पानी कूलर और बिजली की समस्याएं थीं जिन्हें प्राथमिकता से हल किया गया। अब मरीजों को पर्याप्त सुविधाएं मिल रही हैं। सुरक्षा के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं मनोरंजन हेतु टीवी की सुविधा दी गई है और एमआरडी कक्ष भी बनाया गया है। साथ ही पहली बार जिला अस्पताल में डॉ. श्रेय जैन द्वारा घुटनों का सफल प्रत्यारोपण किया गया। बालाघाट जिले में शनिवार दोपहर 2 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के बाद करीब 3 बजे जोरदार बारिश शुरू हुई जो आधे घंटे से अधिक समय तक चली। आंधी-तूफान के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ लेकिन तापमान में गिरावट आकर 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मई में सामान्यत: तापमान 40 डिग्री के आसपास रहता है। यह बारिश धान की खेती के लिए लाभदायक मानी जा रही है। मौसम विभाग ने पहले ही 30 अप्रैल से 4 मई तक तेज हवाएं बारिश आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की थी। बालाघाट। शहर से 8 किमी दूर ग्राम कुम्हारी में शुक्रवार रात एक हादसे में 18 वर्षीय युवक अमूल नगपुरे करंट से झुलस गया। वह रात 9 बजे घर के आंगन में खाट पर बैठा था तभी बालाघाट की ओर से आ रहे एक सीमेंट मिक्सर वाहन ने लापरवाही से विद्युत पोल को टक्कर मार दी। टक्कर से पोल क्षतिग्रस्त हो गया और विद्युत तार टूटकर युवक पर गिर पड़ा। हादसे में अमूल गंभीर रूप से झुलस गया जिसे तत्काल 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश और चिंता का माहौल है।