Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-May-2025

तेज आवाज में बजाया डीजे पांच संचालकों पर अपराध दर्ज कोतवाली थाना पुलिस ने की कार्यवाही मवेशियों की तस्करी कर रहे 6 तस्कर गिरफ्तार 31 मवेशियों को पुलिस ने किया बरामद राजीव सागर बांध से 5 मई को छोड़ा जाएगा पानी बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने दी जानकारी बालाघाट शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखाई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली थाना पुलिस ने दो दिनों में पांच डीजे संचालकों के खिलाफ कोलाहल अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है। तेज आवाज में डीजे बजाने पर उनकी साउंड सिस्टम सामग्री भी जब्त की गई है। जिनके खिलाफ कार्यवाही हुई उनमें गोंदिया किरनापुर बघोली बड़ी कुम्हारी और बुदबुदा क्षेत्र के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बालाघाट जिले में चांगोटोला और मलाजखंड थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल 6 तस्करों को गिरफ्तार कर 31 मवेशियों को बरामद किया है। चांगोटोला पुलिस ने ग्राम पादरीगंज के पास डालचंद मडावी और फरालाल चौहान को पकड़ा जिनके पास से 17 मवेशी मिले। वहीं मलाजखंड पुलिस ने पौनी सरईटोला सूजी के पास सहेस उर्फ पप्पू पटेल भजनलाल मानेश्वर जगत सिंह मेरावी और राय पिता सुंदरलाल को गिरफ्तार कर 14 मवेशी बरामद किए। सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बालाघाट जिले में राजीव सागर बांध से 5 मई को बावनथड़ी नदी में पानी छोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। पठार संघर्ष समिति ने सिंचाई के लिए पानी छोड़ने की मांग की थी और 4 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी थी। इस पर 2 मई को एक विशेष बैठक हुई जिसमें अधिकारियों ने 5 मई को पानी छोड़ने का आश्वासन दिया। इसके बाद समिति ने आंदोलन को स्थगित कर दिया लेकिन चेतावनी दी है कि यदि पानी नहीं छोड़ा गया तो 6 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी जिसमें महाराष्ट्र के किसान भी शामिल होंगे। बालाघाट में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए शीघ्र एक हेल्पलाईन सेवा शुरू की जाएगी जिससे नागरिक न केवल स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे बल्कि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सेवा भी ले सकेंगे। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. परेश उपलव ने सांसद श्रीमती भारती पारधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दी। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग रजेगांव पुलिया निर्माण और एमपीआरडीसी द्वारा सड़क नवीनीकरण कार्यों की समीक्षा भी की गई। इसके अलावा परसवाड़ा में सांदीपनि विद्यालय का निर्माण जून तक पूरा होने की जानकारी दी गई। बालाघाट जिले के हट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुरटोला में विवाह समारोह से लौट रही चार आदिवासी बच्चियों के साथ सात आरोपियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला बढ़ता जा रहा है। 2 मई को संयुक्त आदिवासी मोर्चा की बैठक में जिले के 10 ब्लॉकों के आदिवासी संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में 7 मई को जिलाधीश कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया। आदिवासी संगठनों ने सरकार से पीड़ित परिवार को सुरक्षा आर्थिक सहायता थाना प्रभारी हट्टा का निलंबन और शासकीय नौकरी सहित अन्य मांगें की हैं।