Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Apr-2025

30 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी राजधानी देहरादून में भाजपा सरकार के खिलाफ संविधान बचाओ रैली निकालने जा रही है जिसकी तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी से पूर्व मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने एक निजी होटल में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बीच वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि बैठक में भावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमने यह निर्णय लिया है कि इस रैली में हम कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को शामिल करेंगे और रैली को सफल बनाएंगे। कश्मीर में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है वही रुड़की के पिरान कलियर में आज सुबह भारी संख्या में पुलिस फोर्स ने संघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस फोर्स ने रैन बसेरों झुग्गी झोपड़ियों और होटलों को खंगाला गया। वही संघन चेकिंग टीम में एसपी देहात के नेतृत्व में 6 टीमें संघन चेकिंग कर रही है। वही इस दौरान कई संदिग्ध लोग मिले जिनको हिरासत में लिया गया है। वही सर्च अभियान के दौरान लोगों के आधार कार्ड चेक कर संदिग्धों की पहचान के लिए आबादी क्षेत्रों में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि बड़ा संघन चेकिंग ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 20 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें कई लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं थे फिलहाल ऑपरेशन अभियान जारी है। बता दे की पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक स्थित है। जहां पर देश के साथ विदेश से भी जायरीन जियारत करने के लिए आते है। पिरान कलियर में ही अक्सर बांग्लादेशी नागरिक भी आकर डेरा डाल लेते है। यहां पर बाहर से आकर आपराधिक किस्म के लोग भी ठहरते है। ऐसे ही लोगों की तलाश में पुलिस के द्वारा आज PAC के साथ मिलकर अभियान चलाया गया है। इस अभियान के चलते पुलिस के द्वारा 41 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। उत्तराखंड वन विभाग में प्रशासनिक कार्यों को लेकर 8 नई गाड़ियों को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने वन मुख्यालय में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वन विभाग में अब तक 81 चौपहिया वाहन सैकड़ों प्राइवेट वाहन और 328 मोटरसाइकिल इस्तेमाल किए जा रहे हैं जिससे विभागीय कर्मियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो। प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने यह भी बताया कि बीजेपी सरकार में वन विभाग में अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को मिलाकर 2 हजार पदों पर नियुक्ति भी दी गई है। विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगी आज अपने शीतकालीन प्रवास से मां गंगा की उत्सव डोली मुखवा से यह प्रस्थान कर चुकी है जिसमें हजारों की संख्या में सरदारों मौजूद रहे आर्मी के बैंड के साथ स्थानीय ढोल नगाड़ों पौराणिक वाद्य यंत्रों के साथ मां गंगा की उत्सव बोलिए एक बेटी की तरह विदाई की गई जो आज रात्रि विश्राम के लिए भैरव घाटी में रहेगी रात भर कीर्तन करने के बाद सुबह प्रातः कालीन मां गंगा की उसे चौधरी गंगोत्री के लिए प्रस्थान करेगी और कल मां गंगा के कपाट वैदिक मंत्र उच्चारण द्वारा सरदारों के लिए 6 मार्च के लिए खोल दिए जाएंगे वहीं प्रशासन द्वारा चार धाम यात्रा की तैयारी विगत कई दिनों से चल रही थी इसके तहत यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार बारकोड का की व्यवस्था की गई है जो की रास्तों और उत्तरकाशी के सुप्रसिद्ध स्थान का गूगल मैप के तहत पहुंचा जा सकता है उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा पर जनपद उत्तरकाशी आने वाले श्रद्धालुओं के सहायतार्थ हेल्पलाइन नम्बर 7455939993 9411112976 तथा 112 जारी किए गये हैं श्रद्धालु पुलिस से सम्बन्धित किसी भी सहायता हेतु उक्त नम्बरों पर 24×7 कॉल कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं। 30 अप्रैल को देहरादून में होने वाली संविधान बचाओ रैली को लेकर कही ना कही भाजपा में बौखलाहट देखी जा रही है जिसके चलते आज रूडकी के एक होटल में सेराज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कहा कि कांग्रेस द्वारा संविधान बचाओ रैली उत्तराखंड की जनता को महज भृमित करने के लिए की जा रही है