भोपाल। भाजपा नेता लिली अग्रवाल के नेतृत्व में पाकिस्तान का झंडा और आतंकवाद का पुतला जलाया कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की घटना के विरोध में राजधानी भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेता लिली अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने आतंकवाद का पुतला और पाकिस्तान का झंडा जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाते हुए केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ और अधिक सख्त कार्रवाई की मांग की। लिली अग्रवाल ने कहा कि कश्मीर में बार-बार निर्दोषों को निशाना बनाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया जाना चाहिए।