Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
17-Apr-2025

गुरुवार 17 अप्रैल को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से करीब 950 अंक संभलते हुए 600 अंक की तेजी के साथ 77600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 150 अंकों की तेजी के साथ 23600 के स्तर पर पहुंच गया। सुबह सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की गिरावट थी और निफ्टी भी 140 अंक नीचे था। फिलहाल सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी है जबकि HCL टेक महिंद्रा और एलएंडटी में करीब 2% की गिरावट दर्ज की गई। ICICI बैंक एयरटेल और सन फार्मा में 2.50% तक की तेजी देखी जा रही है। विप्रो का मुनाफा बढ़ा फिर भी शेयर गिरा: चौथी तिमाही में IT सर्विस कंपनी विप्रो ने 26% सालाना वृद्धि के साथ ₹3570 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया लेकिन इसके बावजूद कंपनी के शेयरों में करीब 6% की गिरावट आई। गुरुवार सुबह 11 बजे यह 234 रुपए पर कारोबार कर रहा था। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.33% बढ़कर ₹22504 करोड़ हो गया। तिमाही आधार पर मुनाफा 6.44% बढ़ा है। बावजूद इसके निवेशकों की प्रतिक्रिया नकारात्मक रही जिससे शेयर पर दबाव बना रहा। पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा ने सरेंडर किए 2.1 करोड़ ESOPs: पेटीएम ने बताया कि उसके फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा ने 2019 में मिले 2.1 करोड़ एम्प्लॉई स्टॉक ऑप्शन (ESOPs) स्वेच्छा से सरेंडर कर दिए हैं। यह कदम SEBI के कारण बताओ नोटिस के बाद उठाया गया है जिसमें ESOPs देने को नियमों का उल्लंघन बताया गया था। भारतीय कानून के अनुसार कंपनी के बड़े और प्रभावशाली शेयरधारक ESOPs नहीं रख सकते। जेनसोल इंजीनियरिंग में ₹262 करोड़ की हेराफेरी SEBI का कड़ा एक्शन: जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के प्रमोटर्स पर ₹262 करोड़ की हेराफेरी का आरोप साबित होने के बाद SEBI ने दोनों प्रमोटर भाइयों को डायरेक्टर पद से हटा दिया और उनके शेयर बाजार में ट्रेडिंग पर भी रोक लगा दी। यह इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी पिछले एक साल में 85% तक गिर चुकी है। SEBI ने कहा कि जेनसोल में कॉर्पोरेट गवर्नेंस पूरी तरह फेल हो गया और प्रमोटर्स ने कंपनी को अपनी निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल किया। फिलहाल कंपनी का शेयर 122.68 रुपए पर है और इसका मार्केट कैप ₹471 करोड़ रह गया है।