बारातियों से भरी बस में लगी आग एक घायल; विधायक विवेक पटेल ने की मदद पत्रकार पर हमले के आरोपी गिरफ्तार मुख्य साजिशकर्ता राइस मिलर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बैसाखी पर्व गुरुद्वारे में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम वारासिवनी थाना क्षेत्र के बासी गांव स्थित एथेनॉल प्लांट के पास 12-13 अप्रैल की दरम्यानी रात करीब 1 बजे एक बारातियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। बस चिचगांव से अंसेरा लौट रही थी। हादसे में एक बाराती घायल हुआ जबकि अन्य सभी लोग सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना मिलते ही वारासिवनी विधायक विवेक पटेल तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने थाना एंबुलेंस और नगर पालिका के दमकल अमले को सूचना देकर राहत कार्य शुरू कराया। दमकल टीम ने समय रहते आग पर काबू पाया। विधायक पटेल ने घायलों को सहायता उपलब्ध कराई और मौके पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। जबलपुर में पत्रकार मिलिंद ठाकरे पर सुपारी देकर चाकू से हमला कराने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी राइस मिलर विशाल गंगवानी ने 30 हजार रुपये में नितेश यादव और सनी यादव को सुपारी दी थी। दोनों ने सूरज परते और फरार विकास कावरे को साथ मिलाया। 7 अप्रैल को सूरज परते और विकास कावरे ने मिलिंद पर हमला किया था। पुलिस ने सीसीटीवी और जांच के आधार पर विशाल गंगवानी नितेश यादव सनी यादव और सूरज परते को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चाकू बाइक और मोबाइल जब्त किए गए हैं। एसपी नगेंद्र सिंह ने बताया कि सभी के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। बालाघाट. जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसीलो व ग्रामीण अंचलों के गुरुद्वारे में रविवार 13 अप्रैल को सिख समाज द्वारा बैसाखी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसके तहत जगह जगह विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए जो देर रात तक चलते रहे। इसी कड़ी में नगर के गुरुद्वारे में बैसाखी पर्व अर्थात खालसा साजना दिवस पर्व श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया।जहां गुरुवाणी का वाचन अरदास की सेवा गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ श्री अखण्ड पाठ निशान साहेब चोले की सेवा साहिब की सम्पूर्णताई शबद कीर्तन हुजूरी जत्था खालसा जत्था लंगर की सेवा सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जिले में रोजाना मौसम परिवर्तित हो रहा है। रविवार को एक बार फिर आंधी-तूफान ने तबाही मचाई। आंधी-तूफान के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती मनाने के लिए आंबेडकर चौक पर बनाया गया मंच गिर गया। हालांकि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। लेकिन आवागमन अवरुद्ध हो गया। इधर एक घंटे तक तूफान के चलने के बाद रिमझिम बारिश भी हुई। बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को मौसम में बदलाव का असर पूरे जिले में देखने को मिला है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर स्थित तनु ज्वेलर्स में शनिवार को एक युवक ग्राहक बनकर आया और ठगी की वारदात को अंजाम दे गया। युवक ने दुकानदार से सोने की अंगूठियां दिखाने को कहा और दोनों हाथों की आठों उंगलियों में अंगूठियां पहनकर थूकने का बहाना बनाकर दुकान से बाहर निकल गया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। दुकानदार ज्वालासिंह राहंगडाले ने बताया कि सभी अंगूठियों का वजन करीब 36-37 ग्राम था जिनकी कुल कीमत लगभग 3.60 लाख रुपये है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।