Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
29-Mar-2025

1. ATM से कैश निकालना ₹2 महंगा होगा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने घोषणा की है कि 1 मई से ATM से नकद निकासी पर शुल्क बढ़ा दिया जाएगा। यदि ग्राहक अपनी मासिक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करते हैं तो उन्हें हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन के लिए ₹2 अधिक चुकाने होंगे। 2. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। यह निर्णय 28 मार्च को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। इससे पहले जुलाई 2024 में 3% बढ़ोतरी की गई थी। 3. सोने-चांदी की कीमतों में तेजी बीते एक हफ्ते में सोने और चांदी की कीमतों में वृद्धि हुई है। सोना ₹995 बढ़कर ₹89164 प्रति 10 ग्राम हो गया जबकि चांदी ₹3272 बढ़कर ₹100892 प्रति किलो पहुंच गई। 28 मार्च को सोना ₹89306 और चांदी ₹100934 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई थी। 4. इलॉन मस्क ने X को अपनी ही कंपनी xAI को बेचा इलॉन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी X को अपनी ही AI कंपनी xAI को 33 बिलियन डॉलर (₹2.82 लाख करोड़) में बेच दिया है। यह एक ऑल-स्टॉक डील है जिसमें नकद लेन-देन नहीं हुआ। मस्क के अनुसार X और xAI के टैलेंट और डेटा को एकीकृत कर AI के क्षेत्र में नई संभावनाओं पर काम किया जाएगा। 5. रेस्टोरेंट के बिल में सर्विस चार्ज नहीं लगेगा दिल्ली हाईकोर्ट ने रेस्टोरेंट बिल में अनिवार्य सर्विस चार्ज जोड़ने पर रोक लगाने के CCPA के दिशानिर्देशों को बरकरार रखा है। कोर्ट ने नियमों को चुनौती देने वाले रेस्टोरेंट एसोसिएशन पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया है। अब होटल और रेस्टोरेंट बिना ग्राहक की सहमति के सर्विस चार्ज नहीं लगा सकेंगे। 6. जेफ बेजोस जून में गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से शादी करेंगे अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से इटली के वेनिस में शादी करने जा रहे हैं। यह शादी 26 से 29 जून के बीच होगी जिसमें इवांका ट्रंप और किम कार्दशियन जैसे सेलेब्रिटीज शामिल होंगे। वेनिस के दो बड़े होटल और सभी वॉटर टैक्सी पहले ही बुक कर ली गई हैं।