राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचीं। माना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ जिसमें राज्यपाल मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री और अन्य नेता शामिल थे। इस दौरान छत्तीसगढ़ी नाचा और राउत नाचा जैसी पारंपरिक प्रस्तुतियां दी गई राजधानी रायपुर के शंकर एक्सप्रेस-वे के नाले में एक युवक की संदिग्ध लाश मिली है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। यह मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। रायपुर में रिंग रोड नंबर 3 पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई जिसमें सड़क पर पेंट फैल गया। हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ। प्रशासन ने ट्रैफिक को बाधित होने से बचाने के लिए एक साइड बंद कर दी और राष्ट्रपति के काफिले के लिए वैकल्पिक रास्ता तय किया। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर रास्ता साफ करने में जुटे हैं। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के पास अंतागढ़ मार्ग पर खंडी नदी में एक क्रूजर वाहन का टायर फटने से वह नदी में गिर गया। हादसे में चालक और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए लेकिन बड़ा हादसा टल गया क्योंकि वाहन में अन्य सवारी नहीं थी। स्थानीय लोगों ने घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन वाहन को बाहर नहीं निकाला जा सका। यह हादसा भानुप्रतापपुर के वार्षिक मेले के दौरान हुआ जहां वाहन यात्रियों को ढो रहे थे। रायपुर के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के गोमती विहार में स्थित एक मकान में जुआ खेलते 10 जुआरियों को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। जुआरियों के कब्जे से 166000 रुपये और 52 पत्तियां ताश बरामद की गईं। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है।