Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
22-Mar-2025

बालाघाट जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से गौ तस्करी का मामला तेजी से बढ़ रहा है। तस्कर ग्रामीणों का इस्तेमाल कर जानवरों को रात के अंधेरे में जंगल के रास्तों से ले जाते हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कई बार कार्रवाई की है। हाल ही में पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह और अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना हट्टा पुलिस ने 31 मार्च और 22 मार्च की रात गोकशी करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी कटंगी के रहने वाले हैं। प्रशासन लगातार गौ तस्करी पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहा है। म.प्र पुलिस पेंशनर्स संघ ने पुलिस पर हो रहे हमलों के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष उमेशचन्द्र प्रजापति ने बताया कि हाल ही में मऊगंज में एएसआई रामचंद्र गौतम की हत्या और इंदौर हाईकोर्ट के सामने पुलिस अधिकारी पर हुए हमले से पुलिस संघ में नाराजगी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पुलिस प्रोटेक्शन एक्ट में कड़े कानून लागू करने और इंदौर में निलंबित पुलिस कर्मियों की बहाली के साथ पुलिस पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। माहे रमजान अपने अंतिम दौर में है जहां मुस्लिम समुदाय के लोग ज्यादा से ज्यादा सवाब कमाने और गुनाहों से माफी के लिए इबादत में लगे हुए हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक निर्जला रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं। इसी पवित्र महीने में रोजा इफ्तार का आयोजन भी हो रहा है। जिला मुख्यालय के पास ग्राम पंचायत भरवेली की जामा मस्जिद में रोजाना रोजा इफ्तार कराया जा रहा है। भरवेली मस्जिद कमेटी और सामाजिक सहयोग से रोजेदारों के लिए इफ्तार और मगरिब की नमाज के बाद खाने का इंतजाम भी किया जा रहा है। विश्व जल दिवस पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद बालाघाट द्वारा विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर और जिला समन्वयक सुशील कुमार बर्मन के मार्गदर्शन में बालाघाट विकासखंड के सोनबिहरी धापेवाडा में 150 बोरियों का बोरी बंधान किया गया। इसमें ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सीएमसीएल डीपी के छात्र भटेरा वसुंधरा ग्राम सेवा समिति ने भाग लिया और जल संरक्षण का संकल्प लेकर जल के महत्व को जनमानस तक पहुंचाने का वादा किया। मंडला व बालाघाट में तैनात सीआरपीएफ की 148 बटालियन ने पुलिस-पब्लिक सहयोग बढ़ाने हेतु सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया। 19 मार्च को समरिया जैतपुरी मोहारई धीरी समेत कई गांवों में चिकित्सा शिविर लगाकर जीवन रक्षक दवाइयों का वितरण किया गया। उप कमांडेंट अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजन आगे भी जारी रहेंगे। इस दौरान सीआरपीएफ अधिकारियों चिकित्सकों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 20 मार्च को बालाघाट में शीतल पैलेस में कार्यशाला आयोजित हुई। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय व केंद्रीय रेशम बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में हुई इस कार्यशाला में दोनों राज्यों की तकनीकों व प्रक्रियाओं पर चर्चा हुई। डीएफओ अधर गुप्ता ने रेशम उत्पादन की नई तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. टी. सेल्वाकुमार ने की। इस दौरान वन विभाग व रेशम उद्योग के अधिकारी उपस्थित रहे।