Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
21-Mar-2025

CM ने राष्ट्रगान रुकवाया कहा स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं राष्ट्रगान शुरू होने से पहले रुकवा दिया बिहार के CM नीतीश कुमार ने पटना के एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान शुरू होने से पहले रुकवा दिया। पाटलिपुत्र खेल परिसर के मंच पर अनाउंसमेंट हुआ कि कि सभी लोग राष्ट्रगान के लिए खड़े हो जाएं लेकिन नीतीश ने मंच से इशारा किया कि पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं। इसके बाद मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान रुकवाया। नीतीश स्टेडियम का चक्कर लगाकर आए तो राष्ट्रगान शुरू हुआ। राष्ट्रगान के बीच में ही नीतीश हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे। प्रधान सचिव दीपक कुमार ने उन्हें सावधान मुद्रा में रहने का इशारा किया लेकिन वह तब भी नहीं माने और पत्रकारों की तरफ देखकर प्रणाम करने लगे। आवाजाही शुरू पंजाब में पुलिस-किसानों की झड़प हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर 13 महीने बाद ट्रैफिक बहाल हो चुका है। खनौरी बॉर्डर पर भी हरियाणा पुलिस ने दोनों लेन खोल दी हैं। 19 मार्च की रात पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को हटाया था। इसे लेकर पंजाब के सभी जिलों में किसानों ने प्रदर्शन किया। हरियाणा के किसानों ने CM नायब सैनी को मांगें मानने के लिए 1 महीने का अल्टीमेटम दिया है। चहल-धनश्री का 4 साल बाद तलाक मुंबई की फैमिली कोर्ट ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को मंजूरी दे दी है। दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी वे ढाई साल से अलग रह रहे थे। उनके बीच 4.75 करोड़ रुपए में सेटलमेंट हुआ है। चहल ने धनश्री को 2.37 करोड़ रुपए पहले ही दे दिए हैं। फैसला सुनाए जाने के दौरान दोनों कोर्ट में मौजूद थे। MLA-MLC की सैलरी बढ़ाने के लिए बिल आएगा कर्नाटक के विधायकों (MLA) और विधान परिषद के सदस्यों (MLC) की सैलरी बढ़ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधानसभा में बिल लाकर जल्द ही इसे लागू किया जाएगा। राज्य सरकार कर्नाटक विधानमंडल वेतन पेंशन और भत्ते (संशोधन) विधेयक 2025 लाने की तैयारी कर रही है। बजट सत्र के दूसरे फेज का आठवां दिन बजट सत्र के दूसरे फेज के आठवें दिन शुक्रवार को 2025-26 की विभिन्न अनुदान मांगों को पास कराने के लिए गिलोटिनिंग के तहत वोटिंग कराई जाएगी। इसके लिए भाजपा ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। इसमें सभी लोकसभा सांसदों को वोटिंग के दौरान मौजूद रहने को कहा गया है। दरअसल मंत्रालयों की अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए समय निर्धारित होता है। जब यह समय पूरा हो जाता है तब स्पीकर गिलोटिन जारी कर देते हैं। इसके तहत सभी बची हुई अनुदान मांगों पर (चाहे उस पर चर्चा हुई हो या न हुई हो) एक साथ वोटिंग कराई जाती है। तिब्बती नागरिक पर NRI महिला से दुष्कर्म का आरोप धर्मशाला के महिला पुलिस स्टेशन में एक NRI महिला की शिकायत पर तिब्बती नागरिक के खिलाफ दुष्कर्म और आपराधिक धमकी की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल टेस्ट और न्यायिक बयान दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की है और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। साथ ही पीड़ित और आरोपी दोनों के दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जा रहा है। पुलिस इस मामले में तिब्बती कार्यालय के संपर्क में भी है। मामले की गहन जांच जारी है। छत्तीसगढ़ में दो मुठभेड़ 30 नक्सली मारे गए छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में गुरुवार को 2 बड़ी मुठभेड़ हुई। इसमें 30 नक्सली मारे गए हैं। पहली मुठभेड़ बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर और दूसरी कांकेर-नारायणपुर सीमा पर हुई।बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि बीजापुर में हुई मुठभेड़ में 26 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी के शव भी बरामद कर लिए गए हैं। इसी मुठभेड़ में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान भी शहीद हुआ है।वहीं कांकेर इलाके में हुई मुठभेड़ में भी 4 नक्सलियों को ढेर किया गया। इधर तीसरी नक्सल घटना नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर हुई। यहां थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से दो जवान जख्मी हो गए। ट्रम्प का शिक्षा विभाग को बंद करने का ऑर्डर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को शिक्षा विभाग बंद करने से जुड़े आदेश (एग्जीक्यूटिव ऑर्डर) पर दस्तखत कर दिया। ट्रम्प ने दस्तखत करने के बाद कहा कि अमेरिका लंबे समय से छात्रों को अच्छी शिक्षा नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका किसी भी देश की तुलना में शिक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च करता है लेकिन सफलता की बात आती है तो देश लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर है। शिक्षा विभाग सुधार में फेल रहा। अब यह हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। कनाडा में 28 अप्रैल को हो सकते हैं चुनाव कनाडा में अगला चुनाव 28 अप्रैल को हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी 23 मार्च को देश में चुनाव कराने की घोषणा कर सकते हैं। बीते 9 मार्च को कार्नी ने पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो की जगह ली थी। पड़ोसी देश अमेरिका के साथ कनाडा के रिश्तों में तनाव पर लगातार सुर्खियों में है।