Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Mar-2025

रंगपंचमी में रंगा शहर सांसद ने उठाई नवेगांव में होम्योपैथी और तामिया आयुर्वेद कालेज खोलने की मांग रहवासियों के विरोध के बद खोला गया पीजी कालेज मार्ग वरिष्ठ नागरिक मंच ने किया पूर्व राज्यपाल का सम्मान अमरवाड़ा में नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ रंगपंचमी के अवसर पर निकलने वाली गेर का चल सामरोह गांधी गंज से निकला !जिसमे बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए इसमे युवा डीजे की धुन पर रंग गुलाल उड़ाते हुए झूमते नजर आए इस दौरान राधा कृष्ण और डुप्लीकेट पुष्पा गेर का प्रमुख आकर्षण रहे चल समारोह गांधी गंज से श्याम टॉकीजछोटा तालाब छोटी बाजार गोलगंजफव्वारा चौक होते हुए दशहरा मैदान पहुँचा सांसद बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा जिले में चिकित्सा शिक्षा के विस्तार के लिए केंद्र सरकार के सामने होम्योपैथी और आयुर्वेद कालेज खोलने की मांग की है। बुधवार को शून्यकाल के दौरान लोकसभा में अपने क्षेत्र से संबंधित सांसदों द्वारा रखे गए मुद्दों में साहू ने अपने संसदीय क्षेत्र में दो जगह नए चिकित्सा शिक्ष संस्थान खोलने की आवश्यकता जताई। उन्होनें नवेगांव में हौम्योपैथिक महाविद्यालय और तामिया में आयुर्वेदिक खोले जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। लोकसभा में सांसद ने कहा कि यहां पर उपलब्ध संसाधनों के कारण काफी कम लागत में महाविद्यालय शुरू किए जा सकते हैं। रंंगपंचमी पर शहर में सुरक्षा की दृष्टि से कई मार्गों को सुबह से ही बंदकर दिया गया था। इसी को देखते हुए पीजी कालेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर नरसिंहपुर नाके के पास से पीजी कालेज जाने वाले रास्ते को आम आवाजाही के लिए बंद कर दिया। उपर मार्ग पर नाली भी खोद दी गई थी। इस वजह से सुबह से इस मुख्य रास्ते से आने जाने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को परेशानी उठानी पड़ी। इस संबंध में लोगों ने आपत्ति ली और संबंधित क्षेत्र के पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधियों से शिकायत की। विरोध के बाद कॉलेज मार्ग को खोला गया। छत्तीसगढ़ और मणिपुर की पूर्व राज्यपाल अनुसुईया उइके का वरिष्ठ नागरिक महामंच ने कलेक्ट्रेड परिसर में आत्मीय सम्मान किया इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की अनुशंसा पर दो बार राज्यपाल सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी मिलीयह बुजुर्गों के आशीर्वाद से संभव हुआ। उन्होंने वादा किया कि वे हमेशा वरिष्ठ नागरिकों की मदद करेंगी और उनके हितों की रक्षा करेंगी। इस अवसर पर महामंच के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले शहर में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह पुस्तक मेला 27 से लेकर २९ मार्च तक एमएलबी स्कूल में आयोजित होगा। जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने बताया कि पुस्तक मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी प्राइवेट स्कूलों और पुस्तक तथा गणवेश दुकान संचालकों को भी पुस्तक मेले के संबंध में जानकारी दी जा चुकी है। 20 से लेकर 23 मार्च तक संबंधित दुकानदार पुस्तक मेले में दुकान लगाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंं जिसके बाद 24 मार्च को लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा। जिले में पुस्तक मेले का आयोजन दूसरी बार होने जा रहा है। लगातार पुस्तक कॉपियों और गणवेश के लिए प्राइवेट स्कूल संचालक विशेष दुकान से ही खरीदी करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाते थे इसे रोकने के लिए कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले की तैयारियों को लेकर पिछले दिनों जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों और पुस्तक तथा गणवेश विक्रेताओं की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। लिंगा स्थित आसाराम के आश्रम में उनके साधकों ने 11 साल बाद रंगपंचमी मनाई। इस दौरान साध्वी रेखा बहन साध्वी प्रतिमा बहन खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर सुभाष इंगले रामराव लोखंडे अशोक कराडे नारायण ताम्रकार बबलू माहोरे विलास घोंघे गोवर्धन मालवीयसंजू कराडे तिलक सिह पन्द्रामअशोक कराडे सोमनाथ पावर ललिता घोगें प्रीति सोनारे विमल शेरकेशकुंतला कराडे आदि मौजूद रहे। सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर अमरवाड़ा में विद्यार्थियों के लिए कॉम्पिटिशन इग्जाम की तैयारी करने नि:शुल्क कोचिंग की शुरूआत बुधवार को की गई। जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश कंगाली ने विधिवत पूजा-अर्चना कर नि:शुल्क कोचिंग की शुरूआत की। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में छिन्दवाड़ा जिले में विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गई है। अमरवाड़ा में अभ्युदय नि:शुल्क कॉम्पिटिशन एक कदम सफलता की ओर नि:शुल्क क्लासेस की शुरूआत की गई है। इसमें पहले दिन लगभग 60 विद्यार्थी उपस्थित रहें। इस नि:शुल्क कोचिंग में विद्यार्थियों को एमपीपीएससी ईएसबी व्यापम एसएससी रेलवे आदि समस्त परिक्षाओं की तैयारी कराई जायेंगी। शासकीय विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा में बुधवार को विद्यार्थियों के द्वारा रंग पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रंग पंचमी के मौके पर महाविद्यालयीन विद्यार्थियों ने एक दूसरे को परम्परागत रूप से अबीर गुलाल लगाकर रंग महोत्सव की शुभकामनाएं दी। साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापकों को गुलाल तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्राचार्य डॉ बीके अकोदिया सहायक प्राध्यापक डाॅ दम्यंती कटरे डाॅ कमलाकर मोटघरे डाॅ स्नेहा सिंह राकेश कुमार कोष्टी कमलेश चरपे तरूण यादव तरूण देशमुख कीर्ति कोबरे अशोक यादव दिनेश मूल समेत महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।