2 दिन ओले गिरने का अलर्ट मंडला-बालाघाट में 2 दिन ओले गिरने का अलर्ट मध्यप्रदेश के मंडला बालाघाट सीधी-सिंगरौली समेत 7 जिलों में अगले 2 दिन तक ओले गिरने का अलर्ट है। वहीं प्रदेश के आधे हिस्से में तेज आंधी गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है। भोपाल-जबलपुर में भी मौसम बदला रहेगा। इससे पहले बुधवार को नर्मदापुरम बैतूल हरदा गुना अशोकनगर सिंगरौली सीधी मऊगंज शहडोल उमरिया डिंडौरी कटनी मंडला और मैहर जिलों में मौसम बदला रहा। कुछ जगहों पर बौछारें भी गिरीं। भोपाल में बादल छाए रहे। गुरुवार को यहां हल्की बारिश होने का अलर्ट है। इससे दिन के पारे में गिरावट हो सकती है। गंजबासौदा में आगजनी के बाद 400 जवान तैनात विदिशा जिले के गंजबासौदा से 25 किलोमीटर दूर उमरछा गांव में 20 साल की युवती की मौत के बाद तोड़फोड़ और आगजनी से माहौल तनावपूर्ण है। गांव में 2 क्विक रिस्पॉन्स की टीमें (50 जवान) और विदिशा जिले के करीब 400 जवान तैनात हैं। बुधवार को विदिशा एसपी रोहित काशवानी और भोपाल डीआईजी ओम प्रकाश त्रिपाठी ने यहां का दौरा किया। दरअसल उमरछा गांव में मंगलवार दोपहर 2 बजे के बाद युवती का शव फंदे पर लटका मिला था। पुलिस इसे सुसाइड मान रही है। जबकि युवती के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके परिवार के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। 1 अप्रैल तक सामूहिक छुट्टी पर जा सकते हैं सचिव प्रदेश के करीब 23 हजार पंचायत सचिव 7 दिनों के सामुहिक अवकाश पर जा सकते हैं.. जानकारी के मुताबिक पिछले करीब तीन से चार महीने से इनका वेतन नहीं मिल है. इस वजह से पंचायत सचिव नाराज हैं और अब वे वेतन की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेंगे. इंदौर रंगपंचमी गेर में पहली बार हादसे से मौत इंदौर में रंगपंचमी की गेर के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें पहली बार किसी की जान गई। 24 वर्षीय सनी मौर्य की टैंकर के पहिए के नीचे आने से मौत हो गई। इस घटना से कुछ घंटे पहले ही एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित सिंह ने गेर शुरू होने से पहले उसे टोका था। दोपहर में जब हादसे की जानकारी मिली तो पुलिस अधिकारी भी चौंक गए। बजट सत्र में आज उठेगा करोड़पति कॉन्स्टेबल का मामला विधानसभा के बजट सत्र का आज गुरुवार को सातवां दिन है। आज आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और परिवहन विभाग में हुए घोटाले का मामला सदन में उठ सकता है। इसके चलते हंगामे के आसार हैं। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर प्रश्नोत्तर काल के दौरान विधायकों के सवालों और मंत्रियों के जवाबों की प्रक्रिया पूरी कराएंगे। सदन में आज मध्यप्रदेश सहकारी समिति संशोधन विधेयक भी पेश किया जा सकता है। रायसेन जिले में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ हल्लाबोल आदिवासी बाहुल गांव कटक और जामनझिरी की महिलाओं ने गांव में बिकने वाली अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गांव की 50-60 महिलाओं ने पूरे गांव में घूमकर उन स्थानों से अवैध शराब पकड़ी जहां अवैध शराब बिक रही थी। छुड़ाई गई शराब को नदी के पुल पर ले जाकर नष्ट कर दिया। आदिवासी समाज के अध्यक्ष अरविंद अरमे ने बताया कि गांव में अवैध रूप से शराब बिक रही है जिससे घर का माहौल खराब हो रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शावकों संग दिखी बाघिन कांटी वाह बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र में पर्यटकों को एक दुर्लभ दृश्य देखने को मिला। हवामहल क्षेत्र में प्रसिद्ध बाघिन कांटीवाह अपने शावक के साथ नजर आई। बुधवार को सात वर्षीय बाघिन अपने दो वर्ष के शावक को जंगल में रहने के नियम सिखाती दिखी। कांटी वाह की विशेषता है कि वह अक्सर अपने शावक संग पर्यटकों के सामने आती है। अधिकतर बाघिनें अपने शावकों को पर्यटक क्षेत्रों से दूर रखती हैं। लेकिन कांटी वाह इससे अलग है। वह नियमित रूप से शावक के साथ सैर करती दिखाई देती है। इस अद्भुत दृश्य ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया।