Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
15-Mar-2025

📌 सोने-चांदी के दाम में उछाल सोना ऑल-टाइम हाई पर इस हफ्ते सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 784 रुपए बढ़कर 86843 रुपए पर पहुंच गया जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इस साल 1 जनवरी से अब तक सोने की कीमतों में 10681 रुपए की वृद्धि हुई है। वहीं चांदी की कीमत भी एक किलो पर 1598 रुपए बढ़कर 98322 रुपए हो गई। 📌 भारत में स्टारलिंक की एंट्री से पहले सरकार ने रखीं शर्तें एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक भारत में सेवाएं शुरू करने जा रही है लेकिन केंद्र सरकार ने इसे कुछ शर्तों के साथ अनुमति दी है। सरकार चाहती है कि शटडाउन कंट्रोल के लिए भारत में ही कंट्रोल सेंटर बनाया जाए और सुरक्षा एजेंसियों को कॉल इंटरसेप्ट करने की सुविधा दी जाए। इसके अलावा विदेशी कॉल्स को सीधे फॉरवर्ड करने की बजाय भारत में बने गेटवे से होकर भेजने की शर्त भी रखी गई है। 📌 LG इंडिया का 15000 करोड़ का IPO SEBI ने दी मंजूरी LG इलेक्ट्रॉनिक्स अपनी भारतीय यूनिट का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने जा रही है। SEBI ने इसके ड्राफ्ट पेपर्स को मंजूरी दे दी है। यह IPO 15000 करोड़ रुपए का होगा जिससे कंपनी को कोई इनकम नहीं होगी क्योंकि यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल पर आधारित है। यह देश के टॉप-5 सबसे बड़े IPO में से एक होगा। 📌 टॉप-10 कंपनियों में 5 को नुकसान इंफोसिस टॉप लूजर इस हफ्ते के शेयर बाजार में देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 की मार्केट वैल्यू में 93358 करोड़ रुपए की गिरावट देखी गई। इंफोसिस का मार्केट कैप 44227 करोड़ घटकर ₹6.56 लाख करोड़ रह गया। TCS HUL SBI और रिलायंस को भी नुकसान हुआ। दूसरी ओर ICICI बैंक का मार्केट कैप 25459 करोड़ बढ़कर ₹8.83 लाख करोड़ पर पहुंच गया जबकि HDFC बैंक की वैल्यू 12592 करोड़ बढ़कर 13.05 लाख करोड़ रुपए हो गई।