Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-Mar-2025

CM की आलोचना पर 2 यूट्यूबर गिरफ्तार हैदराबाद पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की आलोचना करने वाले दो महिला यूट्यूबर्स को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के स्टेट सेक्रेटरी की शिकायत पर बुधवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस पी विश्वप्रसाद ने बताया कि वीडियो फरवरी में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के मुख्यालय में शूट हुआ। इसे बजट सत्र से ठीक पहले 10 मार्च को सीएम का अपमान करने और बदनाम करने की प्लानिंग के तहत जारी किया गया। स्टारलिंक की एंट्री पर वैष्णव का पोस्ट बाद में डिलीट केंद्रीय IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार देर शाम सोशल मीडिया पर एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में स्वागत करते हुए एक पोस्ट किया। लेकिन एक घंटे बाद ही इसे डिलीट कर दिया। पोस्ट में उन्होंने लिखा था ‘भारत में स्वागत है स्टारलिंक! यह दूरदराज के रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए उपयोगी होगा। ’भारत की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल और जिओ ने स्टारलिंक के साथ सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं देने के लिए डील साइन की है। हालांकि इन समझौतों को सरकार की मंजूरी मिलनी बाकी है। एयरटेल ने मंगलवार को घोषणा की कि वह स्पेसएक्स के साथ मिलकर भारत के ग्रामीण इलाकों स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों तक हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाएगा। पिता के बाद अब उदयनिधि बोले- जल्द बच्चे पैदा करें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बाद अब उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन ने राज्य के लोगों से जल्द से जल्द बच्चे पैदा करने की अपील की है। साथ ही बच्चों के नाम तमिल में रखने को कहा है। उदयनिधि ने कहा- हमने राज्य की जनसंख्या नियंत्रित की लेकिन अब हमें इससे समस्या हो रही है। मैं नए शादीशुदा जोड़ों से अनुरोध करता हूं कि वे जल्द से जल्द बच्चे पैदा करें। ममता बोलीं- लोकतंत्र परमानेंट है कुर्सी नहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विधानसभा में भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा- लोकतंत्र स्थायी है कुर्सी नहीं। इसका सम्मान करें। दरअसल सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद मुस्लिम विधायकों को विधानसभा से बाहर फेंक देंगे। डिजिटल अरेस्ट मामलों में 83668 वॉट्सऐप अकाउंट बंद गृह मंत्रालय ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने डिजिटल अरेस्ट मामलों में शामिल 3962 से ज्यादा स्काइप आईडी और 83668 वॉट्सऐप अकाउंट्स की पहचान करके ब्लॉक कर दिया है। I4C साइबर अपराधों पर निगरानी के लिए गृह मंत्रालय स्पेशल विंग है।गृह राज्य मंत्री संजय बंदी कुमार ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) सांसद तिरुचि शिवा के सवाल सर यह लिखित जानकारी दी। लोगों पर जबरदस्ती रंग डालने पर रोक लगाई होली के चलते हैदराबाद पुलिस ने सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों पर जबरदस्ती रंग डालने पर रोक लगाई है। पुलिस की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में ग्रुप में बाइक और कार से आने-जाने पर भी रोक लगी है। अधिकारियों के मुताबिक शहर में शांति व्यवस्था भंग न हो इसके लिए यह नियम लागू किया गया है। विपक्ष बोला- भारत-पाक बॉर्डर पर एनर्जी प्रोजेक्ट क्यों बजट सत्र के तीसरे दिन लोकसभा में देश की सुरक्षा का मुद्दा उठा। कांग्रेस और DMK ने भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक रिन्यूबल एनर्जी प्रोजेक्ट को मंजूरी दिए जाने पर आपत्ति जताई। प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि इन प्रोजेक्ट से नेशनल सिक्योरिटी का खतरा है। उन्होंने दावा किया कि ये प्रोजेक्ट बॉर्डर से एक किलोमीटर के दायरे तक लगेंगे। जबकि नियमों के तहत बॉर्डर एरिया से 10 किमी तक किसी तरह के निर्माण की अनुमति नहीं होती है। दरअसल गुजरात सरकार ने भारत-पाक सीमा से एक किमी के दायरे में एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए अडाणी ग्रुप को 25 हजार हेक्टेयर जमीन दी है। 20 राज्यों में बारिश का अलर्ट देश के 20 राज्यों में बुधवार को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें दिल्ली पंजाब चंडीगढ़ हरियाणा उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं। राजस्थान के 14 जिलों में आंधी बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ने लगी है। भोपाल इंदौर और जबलपुर में पारा 37 डिग्री के पार है। ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा। होली के बाद गर्मी और बढ़ेगी। बुधवार को खजुराहो में तापमान 39.4 डिग्री नर्मदापुरम में 39.1 डिग्री रतलाम-मंडला में 39 डिग्री पहुंचा। फिर अटक गई अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स की वापसी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी एक बार फिर से अटक गई है. अंतरिक्ष में 9 महीने से फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी की बड़ी उम्मीद थी. अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा सुनीता की वापसी सुनिश्चित करने के लिए क्रू-10 नाम का एक स्पेसशिप लॉन्च करने वाली थी. लेकिन तकनीकी दिक्कतों की वजह से क्रू-10 की लॉन्चिंग को टालनी पड़ी. NASA ने कहा कि क्रू-10 में हाइड्रोलिक सिस्टम में दिक्कत की वजह से इसकी लॉन्चिंग रोकनी पड़ी. पाकिस्तानी सेना बोली- ट्रेन हाईजैक के सभी बंधक छुड़ाए गए पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने बुधवार रात 9:30 बजे ट्रेन हाईजैक खत्म होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि 33 बलूच लड़ाकों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में कुछ बंधक भी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि बाकी सभी बंधकों को रिहा करा लिया गया है। वहीं पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने कहा कि हमारे सैनिकों ने कई विद्रोहियों को नरक भेज दिया है। न्यूज एजेंसी AFP ने पाकिस्तान आर्मी के हवाले से बताया है कि ट्रेन में यात्रा कर रहे 27 ऑफ ड्यूटी पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं जबकि 1 सैनिक रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मारा गया।