आज शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 300 अंक लुढ़ककर 72700 के स्तर पर पहुंच गया जो बीते 9 महीनों का निचला स्तर है। निफ्टी में भी 100 अंकों की गिरावट आई और यह 22000 के करीब कारोबार कर रहा है। आईटी रियल्टी ऑटो मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई। FIR रद्द करने की मांग सेबी की पूर्व चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश से जुड़े मामले की सुनवाई आज बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी। यह मामला एक पत्रकार द्वारा दायर याचिका पर आधारित है जिसमें शेयर बाजार में वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। सेबी ने इस आदेश को चुनौती दी है और FIR रद्द करने की मांग की है। ऑल्टो K10 को 6 एयरबैग के साथ अपडेट ऑटोमोबाइल सेक्टर में मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कार ऑल्टो K10 को 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया है। अब यह भारत की सबसे सस्ती 6 एयरबैग वाली कार बन गई है जिसकी कीमत 4.23 लाख रुपये से शुरू होती है। नई सुरक्षा सुविधाओं में ABS EBD ESP और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं जिससे कार की सेफ्टी पहले से बेहतर हो गई है। फसल को लेकर चिंता बढ़ी मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस साल मार्च-अप्रैल में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है जिससे गेहूं की उपज पर असर पड़ सकता है। पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फसल को लेकर चिंता बढ़ गई है। फरवरी 2025 अब तक के 125 साल में सबसे गर्म महीना रहा जिससे आगामी महीनों में भीषण गर्मी की आशंका जताई जा रही है। विदेशी निवेश नियमों के उल्लंघन का आरोप पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (OCL) पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी निवेश नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने सिंगापुर से मिले विदेशी निवेश की जानकारी RBI को नहीं दी और फॉरेन स्टेप-डाउन सब्सिडियरी की रिपोर्टिंग में गड़बड़ी की। इस मामले में पेटीएम को ₹611 करोड़ का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।