Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
03-Mar-2025

व्यापारिक बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आज के व्यापारिक बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 800 अंक गिरकर 73000 के नीचे कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 22000 के करीब पहुंच गया। सरकारी बैंकों के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई जिससे निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.50% नीचे आ गया। वहीं मीडिया इंडेक्स में भी लगभग इतनी ही गिरावट दर्ज की गई जबकि ऑटो और आईटी इंडेक्स 0.50% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। पूर्व SEBI चीफ माधबी पुरी बुच के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश इस बीच पूर्व SEBI चीफ माधबी पुरी बुच के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया गया है। मुंबई की स्पेशल एंटी-करप्शन कोर्ट ने शेयर धोखाधड़ी और नियामक उल्लंघन के आरोपों को लेकर यह आदेश दिया। पत्रकार सपन श्रीवास्तव की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने SEBI और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इन पर इनसाइडर ट्रेडिंग लिस्टिंग में भ्रष्टाचार और पब्लिक फंड की हेराफेरी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। 490 करोड़ रुपए जुटाने की योजना इसके अलावा कर्नाटक स्थित एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीस लिमिटेड जल्द ही ₹700 करोड़ का IPO लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने SEBI के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। इस IPO में फ्रेश इश्यू से 210 करोड़ रुपए और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 490 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। आधार-बैंक लिंकिंग की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 वित्त वर्ष 2024-25 के समाप्त होने से पहले कुछ महत्वपूर्ण वित्तीय डेडलाइन्स भी नजदीक आ रही हैं। EPFO द्वारा UAN एक्टिवेशन और आधार-बैंक लिंकिंग की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 तय की गई है। वहीं अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है। इसके अलावा टैक्स-सेविंग इन्वेस्टमेंट करने के लिए भी यह अंतिम अवसर होगा। SEBI के पास ₹48.75 करोड़ के IPO के लिए DRHP फाइल मुंबई स्थित एक्सपोर्ट कंपनी मियर कमोडिटी इंडिया लिमिटेड भी IPO लाने की तैयारी में है। कंपनी ने SEBI के पास ₹48.75 करोड़ के IPO के लिए DRHP फाइल किया है। इस IPO में 35.29 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत और 52.94 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। मियर कमोडिटी 15 से अधिक देशों में शुगर और अन्य संबंधित प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट बिजनेस करती है।