निफ्टी 300 अंक लुढ़का निवेशकों को 7.5 लाख करोड़ का नुकसान आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1000 अंकों (1.31%) की गिरावट के साथ 73600 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 300 अंकों (1.33%) की गिरावट के साथ 22250 पर पहुंच गया। इस गिरावट के चलते निवेशकों की वेल्थ में 7.5 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर गिरावट में हैं वहीं निफ्टी के 50 में से 46 शेयर नुकसान में हैं। आईटी ऑटो मीडिया सरकारी बैंक और मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। तुहिन कांत पांडे को नया SEBI प्रमुख नियुक्त इस बीच केंद्र सरकार ने तुहिन कांत पांडे को नया SEBI प्रमुख नियुक्त किया है। वे 28 फरवरी को रिटायर हो रही माधबी पुरी बुच की जगह लेंगे। ओडिशा कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी तुहिन कांत पांडे अगले तीन साल तक इस पद पर रहेंगे। फिलहाल वे केंद्र सरकार में वित्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं। गैलेक्सी M16 और M06 स्मार्टफोन लॉन्च टेक्नोलॉजी सेक्टर में सैमसंग ने भारतीय बाजार में गैलेक्सी M16 और M06 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी दी गई है। शुरुआती कीमत ₹9999 रखी गई है और 5 मार्च से ये फोन अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। EPF की ब्याज दर 8% से 8.25% के बीच रहने की संभावना EPFO मेंबर्स के लिए एक अच्छी खबर आ सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक EPFO मिनिमम पेंशन को 1000 रुपये से बढ़ाकर 7500 रुपये करने पर विचार कर रहा है। साथ ही EPF की ब्याज दर 8% से 8.25% के बीच रहने की संभावना है जिससे लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा। 12 लाख आय वालों की टैक्स लायबिलिटी जीरो होगी आयकर दाताओं के लिए राहत की खबर है। बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स रिबेट की सीमा 7 लाख रुपये से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दी है। इसके तहत 12 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों की टैक्स लायबिलिटी जीरो होगी। साथ ही बेसिक इनकम एग्जम्प्शन लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 4 लाख रुपये किया गया है जिससे 4 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को ITR फाइल करने की जरूरत नहीं होगी।