Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
25-Feb-2025

CM दफ्तर से भगत सिंह-अंबेडकर की तस्वीरें हटाईं आतिशी बोलीं- CM दफ्तर से भगत सिंह-अंबेडकर की तस्वीरें हटाईं दिल्ली सीएम ऑफिस में बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरों पर भाजपा और AAP आमने-सामने आ गई है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आरोप लगाया भाजपा के सत्ता में आते ही सीएम ऑफिस से बाबा साहेब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटा दीं। इसके कुछ घंटे बाद ही भाजपा ने सीएम ऑफिस की एक तस्वीर जारी की। कहा कि AAP झूठ बोल रही है। सीएम ऑफिस में अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगी हैं। बस उनकी जगह बदली गई। इसे लेकर दिल्ली विधानसभा के सत्र के दौरान सोमवार को AAP ने हंगामा भी किया। कनाडा ने अप्रवासियों के लिए कानून सख्त किए कनाडा ने अप्रवासियों को रोकने के लिए नए कानून लागू किए हैं। इमिग्रेशन एंड रिफ्यूजी प्रोटेक्शन रेगुलेशंस के तहत कनाडा के बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाबलों को अधिकार दिया गया है कि वे अस्थायी रेसिडेंट डॉक्यूमेंट को रिजेक्ट कर सकते हैं। इसका मतलब ये है कि बॉर्डर अधिकारी अब वर्क परमिट और स्टूडेंट वीजा जैसे डॉक्यूमेंट को कैंसिल कर सकते हैं। अगर किसी अधिकारी को लगता है कि वीजा पाने वाला व्यक्ति अपने वीजा की एक्सपायरी के बाद वापस नहीं लौटेगा तो वे वीजा या परमिट को रिजेक्ट कर सकते हैं। मोदी ने नीतीश को लाडला मुख्यमंत्री कहा PM मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर में कहा- ये जो जंगलराज वाले हैं इनको हमारी धरोहर आस्था से नफरत है। वे महाकुंभ को गाली दे रहे हैं। राम मंदिर से चिढ़ने वाले लोग महाकुंभ को भी कोसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। पीएम ने कहा कि जिन्होंने पशुओं का चारा खाया वे हालात को बदल नहीं सकते। भाषण की शुरुआत PM ने अंगिका (बिहार की बोली) में लोगों को प्रणाम किया। नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया। महाकुंभ- प्रयागराज में आज शाम से वाहनों की नो एंट्री महाकुंभ का कल यानी महाशिवरात्रि को आखिरी दिन है। मंगलवार सुबह से फिर मेले में जबरदस्त भीड़ है। आसपास के जिलों से लोग पहुंच रहे हैं। प्रयागराज शहर के सभी एंट्री पॉइंट पर जाम लगा है। पुलिस धीरे-धीरे वाहनों को निकाल रही है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने आज शाम 6 बजे से प्रयागराज कमिश्नरेट यानी शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया। यानी शाम से कोई भी वाहन शहर में एंट्री नहीं कर पाएंगे। वहीं मेला क्षेत्र शाम 4 बजे से नो-व्हीकल जोन हो जाएगा। हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग (IMD) ने 25 से 28 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में इस हफ्ते बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट और आंधी-तूफान का यलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD ने 1 मार्च को भी हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। बीते दिन राज्य के कुकुमसेरी में -11.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। इधर मध्यप्रदेश में हल्की ठंड ने फिर से दस्तक दी है। पहली बार रूसी हमले की निंदा से इनकार किया अमेरिका ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र (UN) महासभा में यूक्रेनी प्रस्ताव के खिलाफ रूस के समर्थन में वोटिंग की। यूक्रेन ने रूस के साथ युद्ध को 3 साल पूरे होने पर UN में एक प्रस्ताव पेश किया था। इस प्रस्ताव में रूसी हमले की निंदा करने और यूक्रेन से तत्काल रूसी सेना को वापस बुलाने की मांग की गई थी। अमेरिका ने अपनी पुरानी नीतियों के उलट साथी यूरोपीय देशों के खिलाफ जाकर इस प्रस्ताव के विपक्ष में मतदान किया। जबसे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की शुरुआत हुई तब से पहली बार अमेरिका और इजराइल ने यूक्रेन के खिलाफ वोट किया है। महाकुंभ में अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ ने डुबकी लगाई महाकुंभ का आज 43वां दिन है। मेला खत्म होने में 2 दिन और बचे हैं। आज बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस का जमावड़ा है। अक्षय कुमार कैटरीना कैफ रवीना टंडन ने संगम में स्नान किया। कैटरीना अपनी सास तो रवीना अपनी बेटी राशा के साथ पहुंची हैं। कैटरीना ने परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद भी लिया। कैटरीना ने कहा मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस समय यहां पर आईं। मैं बहुत खुश हूं। ये बहुत ही सुंदर जगह है। उन्होंने शिविर में भजन संध्या भी की। तेलंगाना टनल हादसा तीसरे दिन भी 8 मजदूर बाहर नहीं तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC​​​​​) टनल का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढहा था। इसमें 8 कर्मचारी फंसे थे। इन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए तीन दिन से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी NDRF SDRF के अलावा राज्य सरकार की अन्य एजेंसियों के 584 कर्मी जुटे हैं। ड्रोन के जरिए सुरंग में निगरानी की जा रही है। उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों को निकालने वाली टीम को भी इसमें शामिल है। 2023 में सिलक्यारा टनल का एक हिस्सा गिर गया था। 17 दिन बाद 41 लोगों काे सुरक्षित निकाला गया था। CAG की 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश होंगी दिल्ली विधानसभा सत्र का मंगलवार को दूसरा दिन है। आज LG विनय कुमार सक्सेना विधानसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद भाजपा सरकार की ओर से CAG की सभी 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश की जाएगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की गलत शराब नीति से दिल्ली को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। LG के संबोधन पर धन्यवाद प्रस्ताव के लिए विधानसभा में चर्चा होगी। सूत्रों के मुताबिक भाजपा जहां शराब नीति को लेकर पुरानी आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर हमलावर रहेगी। वहीं AAP दिल्ली की महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी के 2500 रुपए देने के वादे की देरी पर सरकार को घेरेगी।