Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
25-Feb-2025

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 74600 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 22550 के स्तर पर मामूली तेजी के साथ बना हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर बढ़त में हैं जबकि निफ्टी के 50 में से 19 शेयरों में तेजी और 31 में गिरावट देखी गई। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो मीडिया और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में उछाल जबकि आईटी मेटल और रियल्टी सेक्टर में गिरावट रही। RBI ने गोल्ड रिजर्व बढ़ाया: भारतीय रिजर्व बैंक ने जनवरी में 2.8 टन सोना खरीदा जिससे देश का कुल गोल्ड रिजर्व 879 टन हो गया है। यह पिछले साल की तुलना में 8% अधिक है। अस्थिर वैश्विक माहौल और रुपये में कमजोरी के चलते गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी हुई। आरबीआई लगातार सातवें साल अपने सोने के भंडार को बढ़ा रहा है। कॉफी डे एंटरप्राइजेज पर दिवालिया कार्यवाही फिर शुरू: कॉफी डे एंटरप्राइजेज के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने फिर से दिवालिया कार्यवाही शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई समय सीमा के भीतर NCLAT फैसला नहीं सुना सका जिसके चलते कंपनी पर ₹228 करोड़ के डिफॉल्ट के कारण इंसॉल्वेंसी प्रोसीडिंग्स बहाल कर दी गई हैं। बजाज ऑटो का KTM में बड़ा निवेश: बजाज ऑटो जो ऑस्ट्रियाई बाइक निर्माता KTM की को-ओनर है कंपनी को दिवालिया होने से बचाने के लिए ₹1362 करोड़ का निवेश करेगी। बजाज ऑटो इंटरनेशनल होल्डिंग्स के पास KTM में 49.9% हिस्सेदारी है और अब यह कंपनी में और पूंजी निवेश करने जा रही है। इलॉन मस्क का सरकारी कर्मचारियों को अल्टीमेटम: अमेरिकी सरकार के नए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) के प्रमुख बने इलॉन मस्क ने सरकारी कर्मचारियों को 7 दिन में अपने काम का हिसाब देने या नौकरी छोड़ने का आदेश दिया है। इस पर NASA समेत कई एजेंसियों ने विरोध जताया है और अपने कर्मचारियों को इस मेल का जवाब न देने के निर्देश दिए हैं।