Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Feb-2025

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय पहुंचे जहां उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ किया इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका अभिवादनकिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प अपने लिया है आपका लक्ष्य भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का है है इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विकसित मध्य प्रदेश अपना सहयोग देने के लिए तत्पर है । 1 वर्ष पूर्व रीजनल इंडस्ट्रीज कान्क्लेव के माध्यम से इसका कार्य प्रारंभ हुआ था इसके बाद मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में कान्क्लेव किए गए । मध्य प्रदेश के अलावा हमने देश के अनेक राज्यों में रोड शो किए और देश के बाहर भी जाकर हमने इन्वेस्टर को आमंत्रित किया । इन सब को मिलाकर हमने इन्वेस्ट के लिए एक रोड मेप तैयार किया । हमने निवेश के लिए 18 नई नीतियां तैयार की हैं इसका लोकार्पण आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है । हमने कई नए क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए कई प्रासंगिक नीतियां बनाई है । सिंगल विंडो सिस्टम को बेहतर बनाने का प्रयास किया है । वर्ष 2025 को हमने उद्योग एवं रोजगार वर्ष बनाने का निर्णय लिया है । शहरी विकास पर्यटन सूचना प्रौद्योगिकी खनिज जैसे अलग-अलग विभागों की समिट करने का प्रयास कर रहे हैं । सकल घरेलू उत्पाद में मध्य प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में आगे है । उज्जैन में 900 एकड़ का मेडिकल डिवाइस पार्क लगाने जा रहे हैं । साथ ही आज 20 ओर औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखी जाएगी । धार्मिक पर्यटन के साथ वन पर्यटन के क्षेत्र में भी मध्य प्रदेश ने बड़ी छलांग लगाई है । हमारे लिए बड़ा से बड़ा और छोटा सा छोटा निवेशक भी अतिथि है । मध्य प्रदेश बिजली के क्षेत्र में सर प्लस है । प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को विकसित मध्य प्रदेश बनाने के लिए काम किया जा रहा है । मध्य प्रदेश एक बेहतर भविष्य को आकार दे रहा है ।