पटना में बालू लदा ट्रक ऑटो से टकराया7 की मौत पटना के मसौढ़ी में रविवार देर रात बालू लदे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो सवार 7 लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां छोटी नहर में गिर गईं। ट्रक ऊपर और ऑटो उसके नीचे था। एक्सीडेंट में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। दिल्ली विधानसभा सत्र अरविंदर सिंह लवली प्रोटेम स्पीकर बने: दिल्ली विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। यह 27 फरवरी तक चलेगा। 26 को शिवरात्रि की वजह से छुट्टी रहेगी। पहले दिन LG वीके सक्सेना ने प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली को शपथ दिलाई। अब 11 बजे प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे इसी सत्र में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर चुना जाएगा। रोहिणी से भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता का स्पीकर बनना लगभग तय है। वहीं मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर बनाया जा सकता है। विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को CM रेखा गुप्ता से मुलाकात की थी तेलंगाना टनल हादसा अंदर 11km पानी भरा तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) टनल का एक हिस्सा 22 फरवरी को ढह गया। इसमें 8 कर्मचारी फंस गए। इन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में आर्मी NDRF SDRF के अलावा राज्य सरकार की अन्य एजेंसी भी जुटी हुई हैं उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों को निकालने वाली टीम को भी इसमें शामिल किया गया है। 2023 में सिलक्यारा टनल का एक हिस्सा गिर गया था। 17 दिन बाद 41 लोगों काे सुरक्षित निकाला गया था। पंजाब BJP अध्यक्ष को इंडिगो फ्लाइट में टूटी सीट मिली चंडीगढ़-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में टूटी हुई सीटों की तस्वीरें शेयर करते हुए पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एयरलाइन की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं. इंडिगो ने जवाब में कहा कि उनकी फ्लाइट्स की सीटें हटाने योग्य कुशनों के साथ डिजाइन की गई हैं यात्रियों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इससे एक दिन पहले ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से दिल्ली की अपनी एयर इंडिया फ्लाइट में एक टूटी हुई सीट मिलने की शिकायत की थी. महाकुंभ में आज रविवार से ज्यादा भीड़ महाकुंभ का आज 43वां दिन है। मेला खत्म होने में 2 दिन और बचे हैं। रविवार की छुट्टी के दिन से ज्यादा भीड़ आज सोमवार को है। सुबह 10 बजे तक 55 लाख लोगों ने स्नान किया जबकि एक दिन पहले ये आंकड़ा करीब 50 लाख था। 13 जनवरी से अब तक 62.61 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।प्रयागराज में एंट्री पॉइंट पर पार्किंग के आसपास जाम लगा है। शहर के अंदर चौराहों पर भी भीषण जाम है। प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से 10km पहले पार्किंग में रोका जा रहा है कश्मीर-उत्तराखंड में इस हफ्ते भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर लद्दाख हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 25 से 28 फरवरी के बीच भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों चंबा कांगड़ा कुल्लू और मंडी में 26 और 27 फरवरी को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों में भी देखने को मिलेगा। इसके चलते पंजाब राजस्थान उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 1 मार्च तक बारिश हो सकती है। हालांकि अधिकांश राज्यों में इस हफ्ते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है देश का सबसे बड़ा बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेंटर लगभग तैयार जयपुर में बन रहा देश का सबसे बड़ा बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेंटर जुलाई-अगस्त तक शुरू हो जाएगा। 50 बेड वाला यह सेंटर स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में बनकर तैयार हो रहा है। यहां कैंसर मरीजों के लिए बेहद जरूरी बोनमैरो ट्रांसप्लांट मुफ्त में हो सकेगा। कांग्रेस के खिलाफ शशि थरूर के बगावती तेवर कांग्रेस सांसद शशि थरूर पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखा रहे हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि मैं कांग्रेस में हूं लेकिन अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं है तो मेरे पास भी विकल्प मौजूद है। हालांकि थरूर ने पार्टी बदलने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि भले ही विचारों में अंतर हो लेकिन वह ऐसा नहीं मानते।