पेंच नेशनल पार्क में पर्यटकों को एक साथ नजर आए तीन बाघ कैमरे में किया कैद एक्सल टूटने ने श्रद्धालुओं की कार पलटी एक कि मौत बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने 500 किलो महुआ लहान को किया नष्ट नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मात्र 61 दिनों में सुनाई आजीवन कारावास की सजा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री से सांसद ने लिया आशीर्वाद इन दिनों देश भर से पर्यटक पेंच नेशनल पार्क पहुंच रहे है। ओर रोमांचक नजारा का दीदार कर रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को पेंच टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान पर्यटकों को रोमांचक नज़ारा देखने को मिला जब तीन बाघ एक के बाद एक सड़क पार करते हुए नजर आए। पहले दो बाघ एक साथ आए और उनके पीछे तीसरा बाघ सड़क पार करता दिखा। इस अद्भुत दृश्य को पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया। जो कि अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है । बता दे कि पेंच नेशनल पार्क सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में स्थित है। द जंगल बुक के मोगली की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध पेंच नेशनल पार्क देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इन दिनों बाघऔर ब्लैक पैंथर पर्यटकों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बना रहे हैं। तमिया थाना क्षेत्र के अमोनी- समोनी मंदिर मार्ग में शनिवार को कार का एक्सल टूटने से श्रद्धालुओं से भरी एक्सल टूटने से अनियंत्रित होकर कार पलट गई। इस हादसे में परिवार के 05 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार नागपुर के खापरे परिवार भुराभगत महादेव मेले से लौट रहे थे और अमोनी - समोनी गर्म कुंड मन्दिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उसी मार्ग पर उनकी कार का एक्सल टूट गया। और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में परिवार 05 सदस्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को तमिया अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रिफ़र किया गया। जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई जबकि 4 सदस्यों का उपचार जारी है । एसपी अजय पाण्डे के निर्देश पर जिले भर में पुलिस अवैध कार्यो पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम उमरेठ पुलिस ने शुक्रवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम मुजावर माल तालाब नाला के किनारे छिपाकर रखे 500 किलो महुआ लहान को नष्ट किया और लावारिस हाथ भट्टी का नष्टीकरण किया। अवैध शराब के खिलाफ इस सख्त कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कहा कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेगा। पुलिस चौकी धरमटेकड़ी में दर्ज नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने आरोपी को मात्र 61 दिनों में आजीवन कारावास और 5 वर्ष सश्रम कारावास एवं 5 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा न्यायालय ने सुनाई है।गौरतलब हो कि यह घटना 2 दिसंबर 2024 को जब स्कूल से लौटते समय आरोपी दिनेश यदुवंशी ने नाबालिग पीड़िता को सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजनों की शिकायत पर धर्मटेकडी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर त्वरित कार्रवाई करते हुए 14 दिनों में विवेचना पूर्ण कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया। प्रकरण में डीएनए रिपोर्ट एवं अभियोजन पक्ष के साक्ष्यों के आधार पर 21 फरवरी दिन शनिवार को माननीय न्यायालय ने आरोपी को दोषी करार दिया । और पीड़िता को 2 लाख राशि देने का भी आदेश सुनाया है। एसपी अजय पांडे ने मामले के विवेचना अधिकारी व टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने शनिवार को छतरपुर धाम पहुंचकर आध्यात्मिक गुरु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। और उन्हें पगड़ी भी पहनाई। सांसद ने बताया कि बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की स्थापना की जा रही है। इसकी आधारशिला रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा रखी जाएगी। इस दौरान उन्होंने अस्पताल निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की और मंदिर में पूजन-अर्चन किया। उन्होंने कहा कि मंदिर में अस्पताल स्थापित कर गुरु जी ने देश को नई दिशा व संदेश दिया है। शहर के विवेकानंद कॉलोनी श्री शिर्डी सांई बाबा की मन्दिर की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सच्चिदानंद सेवा समिति रजत महोत्सव मना रही है। इसी क्रम में 23 फरवरी को दिव्य सांई चरण पादुका यात्रा आयोजित की गई है।यात्रा का शुभारंभ सुबह 10 बजे मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा बनगांव पांढुर्णा से होगा जहां नानासाहब निमोणकर की चौथी पीढ़ी श्री नंद कुमार निमोणकर सहित विशिष्ट अतिथि पादुका का स्वागत करेंगे। यात्रा विभिन्न नगरों से होते हुए शाम 4 बजे विवेकानंद कॉलोनी मन्दिर में पहुंचेगी। सांई भक्तों के लिए रात 11:30 बजे तक पुण्य पादुका दर्शन का दर्शन कर सकेंगे। बता दे कि 25 वर्ष पूर्ण होने पर शिरडी साईं बाबा मन्दिर से यह दिव्य पादुका एक दिन के लिए छिंदवाड़ा आयेगी। इस आयोजन में और भी संतो का आगमन होगा। श्री चौरागढ़ पंच कमेटी श्री बड़ी माता एवं श्री राम मंदिर छोटी बाजार द्वारा बीते 55 वर्षों से अधिक समय से महादेव को त्रिशूल अर्पित करने की परंपरा निभाई जा रही है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी 151 किलो स्टेनलेस स्टील का त्रिशूल भुराभगत में विराजे भगवान महादेव को अर्पित किया जा रहा है। इसी को लेकर शनिवार को भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर निकाली गई जो बस स्टैंड पहुंचकर भक्तों के साथ बस से भूराभगत रवाना हुई। वहां से श्रद्धालु कंधों पर त्रिशूल लेकर चौरागढ़ की दुर्गम पहाड़ियों पर चढ़ाई करेंगे। इस वर्ष त्रिशूल नेपाल स्थित पशुपतिनाथ ज्योतिर्लिंग में अर्पित किया जाएगा। जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में प्रतिदिन अभियान चलाकर नवजात शिशुओं की देखभाल और खानपान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। वार्ड में ड्यूटी कर रही नर्सिंग स्टाफ द्वारा सभी माँ और परिजनों को शिशु को सही तरीके से संभालने माँ के दूध का महत्व और देखभाल के आवश्यक पहलुओं की समझाइश दे रही हैं। साथ ही जच्चा के लिए उचित आहार और पोषण संबंधी जानकारी भी दी जा रही है जिससे माँ और शिशु दोनों स्वस्थ रह सकें। यह पहल नवजात शिशुओं के समुचित विकास और मातृ स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने में सहायक साबित हो रही है। शहर के बुधवारी बाजार शिव मंदिर औघड़ बाबा पंच कमेटी द्वारा लगातार सात वर्षों से महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महादेव को समर्पित त्रिशूल की स्थापना की जा रही है। इस वर्ष भी समिति ने 151 किलो वजनी त्रिशूल की स्थापना कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। शिवभक्तों की उपस्थिति में त्रिशूल का भव्य अनुष्ठान किया गया जिसके पश्चात इसे चौरागढ़ ले जाकर भगवान महादेव को समर्पित किया जाएगा। समिति के इस धार्मिक आयोजन से श्रद्धालुओं में उत्साह है