क्षेत्रीय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट विधानसभा में पेश करने को मंजूरी मिली। धान खरीदी भुगतान के लिए 3300 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई। बीज की गुणवत्ता को लेकर पंजीकृत किसानों से बीज खरीदी करने का निर्णय लिया गया। लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक पास किया गया और भारतीय स्टांप अधिनियम (छत्तीसगढ़ संशोधन) विधेयक-2025 को मंजूरी दी गई। वन विभाग के 1992-94 बैच के आईएफएस अधिकारियों को उच्च वेतनमान मिलेगा।