Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Feb-2025

इंदिरा गांधी पर मंत्री की टिप्पणी पर उबाल गद्दा-कंबल के साथ रतजगा... सदन में सोए विधायक गद्दा-कंबल के साथ रतजगा... सदन में सोए विधायक राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में शुक्रवार राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) पर की गई टिप्पणी को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से 6 कांग्रेस विधायकों को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. विधायकों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने पूरी रात राजस्थान विधानसभा में बिताई. कंबल गद्दे चादर और तकिए के साथ उन्होंने विधानसभा को ही अपना आशियाना बना लिया. सभी विधायकों की मांग है कि निलंबन वापस हो. हंगामे की शुरूआत राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी को लेकर दिए बयान से हुई. मंत्री गहलोत ने प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी सवाल का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा ‘‘2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी ‘दादी’ इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था.’’ नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के वीडियो हटाने के निर्देश नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन रेलवे ने एक फरमान जरूर जारी किया है। एक मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को नोटिस जारी कर 288 वीडियोज लिंक हटाने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने 17 फरवरी को यह नोटिस भेजा था और X को 36 घंटे में घटना से जुडे़ सभी वीडियो लिंक हटाने का निर्देश दिया था। ट्राई लैंग्वेज विवाद शिक्षा मंत्री की तमिलनाडु CM को चिट्ठी ट्राई लैंग्वेज विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को लेटर लिखा। उन्होंने राज्य में हो रहे नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) के विरोध की आलोचना की। उन्होंने लिखा किसी भी भाषा को थोपने का सवाल नहीं है। लेकिन विदेशी भाषाओं पर अत्यधिक निर्भरता खुद की भाषा को सीमित करती है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) इसे ही ठीक करने का प्रयास कर रही है। NEP भाषाई स्वतंत्रता को कायम रखती है और यह सुनिश्चित करती है कि स्टूडेंट अपनी पसंद की भाषा सीखना जारी रखें। महाकुंभ- प्रयागराज में 24 फरवरी को बोर्ड एग्जाम नहीं महाकुंभ का आज 41वां दिन है। मेला खत्म होने में 4 दिन और बचे हैं। सीएम योगी आज नौ घंटे महाकुंभ में रहेंगे। महाशिवरात्रि स्नान की तैयारियां देखेंगे। अरैल के त्रिवेणी गेस्ट हाउस में केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को रिसीव करेंगे। नड्‌डा संगम में स्नान करेंगे।इस बीच शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है कि 24 फरवरी को 10वीं-12वीं के बोर्ड एग्जाम नहीं कराए जाएंगे। इस दिन का एग्जाम 9 मार्च को कराया जाएगा। मोदी बोले- RSS की वजह से मराठी सीखी प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन का उद्घाटन किया। PM ने अपने संबोधन में कहा कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है। इस भाषा को बोलने और नए शब्द सीखने की लगातार कोशिश करता हूं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की वजह से ही मुझे मराठी भाषा और मराठी परंपरा से जुड़ने का सौभाग्य मिला। अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन किसी भाषा या राज्य तक सीमित नहीं है। तमिलनाडु पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों पर फायरिंग तमिलनाडु पुलिस ने गैंगरेप और डकैती के आरोपी में फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना गुरुवार सुबह पोनमलाई के पास हुई। 19 फरवरी को इन आरोपियों ने एक दंपति पर हमला कर लूटपाट की और अपराध की वीडियो रिकॉर्डिंग की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी पोनमलाई के पास छिपे हुए हैं। जब पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो सुरेश और नारायणन नाम के दो आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिसके चलते पुलिस को गोली चलानी पड़ी जिससे एक आरोपी के पैर में गोली लग गई भ्रष्ट कर्मचारी-अधिकारियों को जबरन रिटायर करेगी सरकार हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार को लेकर सख्त हो गई है। भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने नया नियम बनाया है। 50 और 55 साल की उम्र में मिलने वाली एक्सटेंशन से पहले अधिकारियों और कर्मचारियों का रिव्यू किया जाएगा। अगर किसी पर भ्रष्टाचार का मामला पाया गया तो उसे सरकार एक्सटेंशन नहीं देगी। साथ ही जबरन रिटायर कर देगी। सरकार इसकी शुरुआत कर चुकी है। राजस्व विभाग के ग्रुप-B के अधिकारी की एक्सटेंशन पर सरकार ने रोक लगा दी है। अधिकारी के जल्द रिटायरमेंट के आदेश जारी हो जाएंगे। राजस्थान में ठंड बढ़ी MP में टेंपरेचर 2° कम मौसम विभाग (IMD) ने लगातार दूसरे दिन 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक शनिवार को 15 राज्यों में बारिश के आसार हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश और बर्फबारी की वजह से ठंड बढ़ गई है। हिमाचल के लाहौल-स्पीति में नेशनल हाईवे 3 पर दो फीट तक बर्फ जम गई। कर्नाटक में फैल रहा मंकी फीवर पिछले महीने कर्नाटक में मंकी फीवर के 64 मामले दर्ज हुए और दो लोगों की मौत हो गई। मामले बढ़ते देखकर सरकार ने फ्री इलाज की घोषणा की है। साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मंकी फीवर का खतरा उन इलाकों में ज्यादा है जहां बंदर ज्यादा रहते हैं। कर्नाटक के अलावा महाराष्ट्र और गोवा में भी मंकी फीवर के कई केस देखने को मिले हैं। ट्रम्प ने सबसे बड़े मिलिट्री अफसर को हटाया डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार की रात देश के सबसे बड़े मिलिट्री अफसर को अचानक हटा दिया। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सेना के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ के चेयरमैन सी क्यू ब्राउन जूनियर समेत रक्षा विभाग के 6 अफसरों को निकाल दिया गया है। जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ अमेरिका में सबसे सीनियर अफसर होता है। कानून के मुताबिक यह राष्ट्रपति का मुख्य सैन्य सलाहकार होता है। आम तौर पर चेयरमैन चार का कार्यकाल पूरा करता है लेकिन सी क्यू सिर्फ 16 महीने ही पद पर रह पाए। सी क्यू ने 2020 में एक अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद शुरू हुए ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का सार्वजनिक तौर पर समर्थन किया था। काश पटेल ने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली भारतवंशी कश्यप काश पटेल ने शनिवार को भगवद गीता पर हाथ रखकर अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के डायरेक्टर पद की शपथ ली। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पैम बॉन्डी ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। ट्रम्प के शपथ ग्रहण के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी उनकी तारीफ की और कहा कि वे FBI एजेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं इसलिए वे उन्हें यह अहम जिम्मेदारी देना चाहते थे। ट्रम्प ने कहा कि उन्हें यकीन है कि पटेल अब तक के सबसे काबिल FBI डायरेक्टर के रूप में जाने जाएंगे