आंगनवाड़ी की भर्ती में फर्जीवाड़ाफाइल गुम होने के कारण नियुक्ति निरस्त कठिन पैदल चढाई चढ़कर छिंदवाड़ा सांसद ने किये बाबा महादेव के दर्शन ड्यूटी में लौटते वक्त बाइक सवार जेसीबी से टकराया ईलाज के दौरान मौत 01 लाख 80 हजार कीमत के जब्त खेत मे उगाने वाले एक आरोपी गिरफ्तार गन्ने के खेत मे काम कर रही महिला पर जंगली सूअर ने किया हमला उपचार जारी महिला बाल विकास विभाग द्वारा तामिया में वर्ष 2022 - 23 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती की गई थी लेकिन इनका नियुक्ति पत्र अब तक जारी नहीं किया गया। तामिया कार्यालय में नियुक्ति प्रक्रिया की फाईल गुम होने के बाद विभाग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को दो दिन पूर्व रद्द कर दिया गया है जिसके चलते शुक्रवार को जिला पंचायत में 06 आवेदिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं पहुंची जिन्होंने इस नियुक्ति प्रक्रिया को यथावत रखने की मांग की। पुनः नियुक्ति को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है । छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने शुक्रवार को 17 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चौरागढ की चोटी पर विराजे बाबा महादेव के दर्शन किए। लाखों भक्तां वाले इस मेले के इतिहास में पहली बार कोई सांसद पैदल कठिन चढाई कर बाबा महादेव के दर्शन करने पहुंचा। सांसद बंटी विवेक साहू ने भूराभगत से साढे ग्यारह बजे यात्रा शुरू की। बता दे कि शुक्रवार की सुबह सांसद कार्यालय के सामने वार्ड पार्षद शिवानी बंटी सक्सेना ने सांसद बंटी विवेक साहू को तिलक लगाकर उनकी सफल यात्रा की कामना की। इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाबा महादेव के जयघोष के नारे लगाते हुए यात्रा की शुरूआत की। चौरागढ के महादेव मेंले में भूराभगत सांगाखेडा से चढाई को बेहद कठिन थका देने वाली माना जाता है शुक्रवार दोपहर को देहात थाना क्षेत्र खजरी में स्थित पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार जेसीबी से जा टकराया। जिसके बाद ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। देहात टीआई गोविंद राजपूत ने बताया कि मृतक संजय उइके ग्राम हर्रई बाल घोघरी का निवासी है। वह शुक्रवार को ड्यूटी के लिए सिवनी जा रहा था। मृतक किसी निजी कम्पनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। काम मे लौटते वक्त मृतक खजरी क्षेत्र में सड़क के समीप खड़ी जेसीबी से टकरा गया। तत्काल स्थानीय लोगों ने युवक को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर मामले की जांच में जुट गई है। जंगलो के समीप बसे ग्रामों में निवास कर रहे ग्रामीण इन दिनों सुरक्षित नहीं है। आए दिनवन्यप्राणी ग्रामीणों पर हमले जैसे मामले सामने आ रहे है एक ऐसा ही मामला पूर्व वनमंडल के अंतर्गत हर्रई रेंज के ग्राम आमरा से सामने आया है। जहां गुरुवार दोपहर विनोद धुर्वे के खेत मे गन्ने काट रही मजदूर महिला सविता कवरेती पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने महिला को जंगली सुअर से बचाया। तत्काल परिजनों में गम्भीर रूप से घायल हुई महिला को हर्रई के स्थानीय अस्पताल में लाया गया। जहां प्रथामिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल रिफ़र किया गया। जहां उसका उपचार जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक महिला को दाहिने पैर और जांघों में गम्भीर चोटे आई है। और उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। चौरई थाना क्षेत्र के ग्राम चन्हिया खुर्द में अवैध रूप से अफीम की खेती का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि किसान केवल वर्मा ने अपने खेत के कुएं के पास अफीम की फसल उगाई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी चौरई गनपत उइके ने तत्काल तीन टीमों का गठन कर मौके पर छापेमारी की। मौके से पुलिस ने खेत से 18 किलो 394 ग्राम गीली अफीम जब्त की है। जिसकी कुल कीमत 1.80 लाख रुपये आंकी गई। पुलिस ने आरोपी पर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर के छोटा बाजार की चौड़ागढ़ पंच कमेटी द्वारा 151 किलो वजनी स्टील का त्रिशूल तैयार किया गया है जिसे नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में अर्पित किया जाएगा। यह त्रिशूल पहले चौड़ागढ़ महादेव के दर्शन करने के बाद पुनः छिंदवाड़ा वापस लाया जाएगा। और श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए इसे बड़ी माता मंदिर के पास रखा गया है। शनिवार को गाजे-बाजे के साथ त्रिशूल यात्रा निकाली जाएगी। कमेटी पहले भी 12 ज्योतिर्लिंगों में त्रिशूल अर्पित कर चुकी है। इस बार नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में भगवान शिव को यह विशेष भेंट समर्पित की जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बादल भोई की पुण्यतिथि पर राजीव भवन में शुक्रवार आदिवासी प्रकोष्ठ द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में बादल भोई के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर पप्पू यादव सुरेश कपाले तरुण कराडे सहित आदिवासी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वक्ताओं ने उनके बलिदान और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए आदिवासी समाज के उत्थान में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उपस्थित जनों ने उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा शुक्रवार को सीडब्ल्यूएसएन दिव्यांग कन्या छात्रावास में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं चर्म रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्वलन से हुआ। संस्था अध्यक्ष डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि शिविर में डॉ. हितेश भलावी ने 57 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं स्वच्छता व खानपान संबंधी सुझाव दिए। जरूरतमंद छात्राओं को नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। अतिथि इमरत चक्रवर्ती ने सेवा संकल्प सोसायटी के मानव सेवा कार्यों की सराहना की है। शहर के एमएलबी स्कूल में शुक्रवार को जूनियर छात्रों द्वारा 12वीं कक्षा के छात्राओं के लिए भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस आयोजन में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिसमें एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य शामिल थे। जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। शिक्षकों ने भी अपने मार्गदर्शन से छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह में हर्ष और उत्साह का माहौल बना रहा जिससे यह आयोजन यादगार बन गया।