CM-केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में चूक गेट पर लगा था ताला आधी रात 15 मिनट काफिला रोड पर खड़ा रहा हरियाणा CM-केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में चूक हरियाणा के CM नायब सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की सुरक्षा में चंडीगढ़ में चूक का मामला सामने आया है। आधी रात को दोनों का काफिला 15 मिनट तक सड़क पर खड़ा रहा। यह वही इलाका है जहां 4 साल पहले पानीपत के MLA की गाड़ी को आग लगा दी गई थी। यहां से कुछ देर बाद गेट को खुलवाकर काफिला हरियाणा भवन की तरफ गया। वहीं इसको लेकर अब हरियाणा CID अलर्ट हो गई है। काफिले को लेकर हुई चूक के मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि इस मामले में अधिकारी खुले तौर पर कुछ नहीं कह रहे। महाकुंभ में देर रात आग लगी महिला झुलसी महाकुंभ के सेक्टर-19 में गुरु गोरखनाथ अखाड़े के सामने बने श्रद्धालुओं के शिविर में गुरुवार रात करीब 11 बजे आग लग गई। हादसे में एक महिला झुलस गई। बताया जा रहा है कि उस वक्त पंडाल में करीब 10 लोग रुके थे। आग में पंडाल गद्दे समान मोबाइल और कुछ पैसे जल गए हैं। महाकुंभ का आज 40वां दिन है। मेला खत्म होने के 5 दिन और बचे हैं। अब तक करीब 58 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। राहुल से पूछा- महाकुंभ जाएंगे बोले- नमस्कार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर गुरुवार को रायबरेली पहुंचे। देर शाम सदर क्षेत्र की एक मिठाई की दुकान में गए। वहां आम जनता के साथ बैठकर समोसे भी खाए। वहां लोगों की भीड़ लग गई। राहुल ने लोगों की समस्या भी सुनी। कहा- रायबरेली की मोहब्बत और मिठास का कोई मुकाबला नहीं। इससे पहले बछरावां में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कहा- बीजेपी ने जीएसटी और नोटबंदी कर देश में बेरोजगारी बढ़ाई है। केंद्र सरकार ईमानदारी से काम करे तो करोड़ों युवाओं को रोजगार मिल सकता है। महाकुंभ जाने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा- नमस्कार और आगे बढ़ गए। 13 राज्यों में बारिश का अलर्ट UP में ओले गिरे मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को 13 राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। मध्यप्रदेश में शुक्रवार से दिन-रात का पारा फिर से लुढ़केगा। मौसम विभाग ने तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना जताई है। राजस्थान में आंधी-बारिश के बाद हल्की सर्दी बढ़ गई। यूपी के मेरठ और हापुड़ में गुरुवार देर रात करीब आधे घंटे तक ओले गिरे। ओडिशा में अगले तीन दिनों यानी रविवार तक भारी बारिश की चेतावनी है। कई जिलों में फसलों को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसके चलते राज्य सरकार ने 25 जिलों में अलर्ट जारी किया है। नेपाली स्टूडेंट सुसाइड केस KIIT के 5 अन्य कर्मचारी अरेस्ट ओडिशा के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के पांच अन्य कर्मचारी गुरुवार को गिरफ्तार कर लिए गए। इन पर नेपाली छात्रों पर हमला करने का आरोप है।पुलिस के मुताबिक CCTV फुटेज से सामने आया है कि 17 फरवरी को स्टूडेंट्स हॉस्टल खाली कर रहे थे। तभी कॉलेज पांच कर्मचारी अचानक वहां पहुंचे और स्टूडेंट्स से जल्द से जल्द वहां से चले जाने को कहने लगे। दिल्ली CM रेखा ने वित्त अपने पास रखा दिल्ली में भाजपा सरकार के शपथ के 4 घंटे के बाद ही मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया। CM रेखा गुप्ता ने वित्त मंत्रालय अपने पास रखा है। इसके अलावा 8 विभाग और अपने पास रखे हैं।अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से हराने वाले प्रवेश वर्मा को PWD विधायी मामले सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण जल गुरुद्वारा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है।रोहिणी से चौथी बार जीते वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता को विधानसभा का स्पीकर और मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट को डिप्टी स्पीकर बनाया जाएगा। आतंकी हमले का शक पार्किंग में खाली खड़ी थी बसें इजराइल की राजधानी तेल अवीव में गुरुवार देर रात 3 बसों में सिलसिलेवार बम धमाके हुए।। ये बसें बाट याम और होलोन इलाकों की पार्किंग में खाली खड़ी थी। धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने आतंकी हमले की आशंका जताई है। दो अन्य बसों में भी बम मिले हैं। इजराइली पुलिस ने कहा कि कुल पांच बम एक जैसे थे और टाइमर से लैस थे। बम स्क्वॉड ने निष्क्रिय किए गए बमों को सुरक्षित तरीके से हटा दिया है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक बम शुक्रवार सुबह धमाके के लिए रखे गए थे। लेकिन इनके टाइमर गलत तरीके से सेट किए गए थे जिससे रात में विस्फोट हो गया। भारतवंशी काश पटेल अमेरिकी जांच एजेंसी FBI के डायरेक्टर बने भारतीय मूल के कश्यप काश पटेल अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) के डायरेक्टर बन गए है। अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। गुरुवार को वोटिंग के दौरान उन्हें 51-49 के मामली बहुमत से पद के लिए चुना गया। डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों के अलावा पटेल के विरोध में दो रिपब्लिकन सांसद सुसान कॉलिन्स और लिसा मुर्कोव्स्की दोमात्र ने भी वोट किया। विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों को इस बात का डर है कि काश पटेल पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प के आदेशों का पालन करेंगे और उनके विरोधियों को निशाना बनाएंगे। पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार की सजा पर बहस आज 1984 सिख दंगा के एक केस में शुक्रवार को पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार की सजा पर बहस होगी। राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा सुनवाई करेंगी। मामला दिल्ली के सरस्वती विहार में 2 सिखों की हत्या से जुड़ा है। दंगों के दौरान सज्जन बाहरी दिल्ली सीट से सांसद थे।