राष्ट्रीय
बिहार में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा दावा किया है. गुरुवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए आरजेडी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी के साथ जाने वाले हैं. उन्होंने यह बयान एक सवाल के जवाब में दिया. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि कि नीतीश कुमार दिल्ली सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए हैं। इस पर राजद नेता का चौंकाने वाला बयान आया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ आने वाले हैं तो दिल्ली कैसे जाएंगे. वही भाई वीरेंद्र के इस बयान पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है और आरजेडी विधायक को हंसी का पात्र बताया है.